Corona Update: भारत में बीते घंटे में आए 15 हजार से ज्यादा नए केस, दिल्ली में एक्टिव केस घटे

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 15 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 40 लाख के पार पहुंच गया है।

Coronavirus

File Photo

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 12 अक्टूबर को बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) से कोई नई मौत नहीं दर्ज की गई है, वहीं एक्टिव केस भी घटे हैं।

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 15 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 40 लाख के पार पहुंच गया है। इस दौरान 200 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 51 हजार के पार पहुंच गया है।

13 अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 15,823 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 3,40,01,743 हो गई है।

तालिबान की मदद कर लौटे पाक आतंकी कश्मीर पर हमले के लिए पीओके में मौजूद- खुफिया रिपोर्ट

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 226 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,51,189 हो गई है। भारत में इस वक्त 2,07,653 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 33 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 22,844 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,33,42,901 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा आईएसआई का आतंकवादी, पाकिस्तान को पिछले 10 सालों से भेज रहा था संवेदनशील जानकारी

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 12 अक्टूबर को 13,25,399 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 12 अक्टूबर तक कुल 58,63,63,442 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 12 अक्टूबर को बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) से कोई नई मौत नहीं दर्ज की गई है, वहीं एक्टिव केस भी घटे हैं। 12 अक्टूबर को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए।

ये भी देखें-

इस दौरान 38 रिकवरी हुई और कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। इन 34 नए मामलों के बाद दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,39,252 हो गए हैं। जिसमें से 14,13,798 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। कोरोना से दिल्ली में 25,089 मौतें अब तक हुई हैं। आज राज्य में कोरोना के 365 सक्रिय मामले हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें