Coronavirus: भारत में हर दिन सामने आ रहे रिकॉर्ड मामले; कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 3 लाख 80 हजार के पार, 12573 मौतें

भारत में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है। हर दिन कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड आंकड़े सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना के अब 3 लाख 80 हजार 532 केस हो गए हैं। इस वायरस से अब तक 12 हजार 573 मरीजों की मौत हो गई है।

Coronavirus

भारत में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है। हर दिन कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड आंकड़े सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना के अब 3 लाख 80 हजार 532 केस हो गए हैं। इस वायरस से अब तक 12 हजार 573 मरीजों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 13,586 केस मिले हैं और 336 मरीजों की जान गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी कोरोना (COVID-19) के एक लाख 63 हजार 248 एक्टिव केस हैं और 2 लाख 4 हजार 710 रिकवर हो चुके हैं। करोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 3752 नए मामले सामने आए हैं। यहां 18 जून को 3752 नए मरीज मिले और 100 लोगों ने जान गंवाई।

शहीद पलानी: “भले ही वहां पर मौजूद नहीं हूं, लेकिन अपनी मौजूदगी का एहसास दिला रहा हूं”

सिर्फ मुंबई में कोरोना (Coronavirus) के 1298 केस सामने आए हैं। अब यहां कुल 62 हजार 799 केस हो गए। पुलिस के 28 जवानों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 3 की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 20 हजार 504 है, इनमें से 53 हजार 902 एक्टिव केस हैं और कोरोना से अब तक 5751 मौतें हुईं हैं।

कोरोना (COVID-19) संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है। यहां मरीजों की कुल संख्या 52334 हो गई है। दिल्ली में भी लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 2877 संक्रमित मिले। यहां 50 हजार के करीब मरीज हो गए। यहां कुल मरीजों की संख्या 49979 हो गई है। वहीं, गुजरात में कोरोना (Coronavirus) के कुल 25658 केस सामने आए हैं।

छत्तीसगढ़: कोरोना के खौफ से थर्राए बस्तर बेल्ट के नक्सली, सर्दी-खांसी लक्षण वाले कैडर को कर रहे संगठन से बाहर

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 604 नए मरीज सामने आए और 23 मौतें हुईं। कानपुर में 54, गौतमबुद्धनगर में 50, बुलंदशहर में 48 और गाजियाबाद में 38 नए केस मिले। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 15 हजार 785 हो गई, इनमें से 5659 एक्टिव केस हैं। यहां कोरोना से अब तक कुल 488 ने जान गंवाई है।

वहीं, राजस्थान में 18 जून को 315 नए मामले सामने आए और 17 मौतें हुईं। भरतपुर में 92, जयपुर में 46, पाली में 33, जोधपुर में 29 नए केस मिले। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार 857 पहुंच गया। इनमें से 2785 एक्टिव केस हैं और कोरोना से अब तक 330 की जान गई है।

पश्चिम बंगाल में भी कोविड-19 (COVID-19) का तांडव कम नहीं हो रहा। यहां अब तक कोरोना के कुल 12735 मामले सामने आए हैं। मध्यप्रदेश में 18 जून को करोना वायरस के 182 नए संक्रमित मिले और 4 लोगों की जान चली गई। इंदौर में 57, भोपाल में 50 और सागर में 6 नए केस सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 11 हजार 426 हो गई है। इनमें से 2308 एक्टिव केस हैं और कोरोना (Coronavirus) से अब तक 486 लोगों की मौत हुई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें