Coronavirus: बीते 24 घंटे में देश में आए 10,584 नए केस, दिल्ली में एक मरीज की मौत

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 10 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 56 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। 22 फरवरी को बीते 24 घंटों में COVID-19 के 128 नए मामले सामने आए हैं।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 10 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 56 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 70 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

23 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 10,584 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,10,16,434 पर पहुंच गई है।

पैंगोंग से डिसएंगेजमेंट के बाद अपने सैनिकों को रुतोग इलाके में बसा रहा चीन, भविष्य में इस्तेमाल कर सकता है यह बेस

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 78 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,56,463 हो गई है। भारत में इस वक्त 1,47,306 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 13,255 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,07,12,665 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं। देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,17,45,552 लोगों को टीका लग चुका है।

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस व ग्रामीणों की हत्या में शामिल कुख्यात नक्सली को धर दबोचा

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 22 फरवरी को 6,78,685 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 22 फरवरी तक कुल 21,22,30,431 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। 22 फरवरी को बीते 24 घंटों में COVID-19 के 128 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत हुई है और 157 मरीज ठीक हुए हैं। अब दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,38,028 हो गई है।

ये भी देखें-

वहीं, अब तक 10,901 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही इस बीमारी की चपेट में आए 6,26,086 लोग ठीक भी हो चुके हैं। राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 1041 हो गई है। दिल्ली में अब तक कोरोना के 1,20,14,182 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। 24 घंटों में 42,242 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें 31,234 RT-PCR टेस्ट और 11,008 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें