Corona Virus: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, आंकड़ा पहुंचा 50,000 के करीब

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोविड-19 (Covid-19) संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 50,000 के करीब पहुंच गया है। वहीं, मौत आंकड़ा 17,000 के करीब आ गया है।

Corona Virus

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोविड-19 (Covid-19) संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 50,000 के करीब पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से 6 अप्रैल को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वायरस से 1,694 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,391 हो गई है। कोरोना के अब तक सामने आए कुल 49,391 केसों में 33,514 एक्टिव केस हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,958 नए मामले सामने आए हैं और 126 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं। इस बीमारी से अब तक 14,183 मरीज ठीक को चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, मरीजों का रिकवरी रेट सुधरकर 28.71 प्रतिशत हो गया है। कोरोना वायरस (Corona Virus) का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। यहां कोविड-19 के कुल 18,991 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 15525 केस एक्टिव हैं और 2849 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 617 लोगों की जान जा चुकी है।

रमजान के पाक महीने में पाकिस्तान की नापाक हरकत, पाक सेना की आड़ में ISI करा रहा भारत में आतंकी घुसपैठ

महाराष्ट्र के बाद गुजरात कोविड-19 (Covid-19) से सबसे अधिक प्रभावित है। गुजरात में कोरोना वायरस (Corona Virus)के अब तक 7994 मामले सामने आ चुके हैं। यहां कोरोना से 368 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,381 लोग ठीक हो गए हैं। दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला लगातार बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 6,636 मामलों में 5,104 एक्टिव केस हैं। कोविड-19 (Covid-19) महामारी से जहां 64 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1,468 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

वहीं, तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 5576 हो गई है। इनमें से से 4058 केस एक्टिव हैं। यहां इस महामारी से 33 की मौत भी हो चुकी है और 1,485 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस (Corona Virus)के अब तक 4,772 मामले सामने आ चुके हैं। 89 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 1525 लोग ठीक हो चुके हैं।

घाटी में आतंकी खेल का THE END: पुलवामा में सेना ने हिजबुल चीफ रियाज को मार गिराया

मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना वायरस (Covid-19) के मामलों की संख्या बढ़कर 4,225 हो गई है, जिनमें से 176 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 1,000 लोग ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 3,923 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 987 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 56 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus)के अब तक 2,342 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 589 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 36 की मौत भी हुई है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (Covid-19) के अब तक 1,852 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 140 की मौत हो चुकी है। इनमें से 368 लोग ठीक भी हो चुके हैं। इसके अलावा बिहार में कोरोना वायरस (Corona Virus) के अब तक 682 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 142 लोग ठीक हो चुके हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें