Corona Updates: भारत में 6 महीने बाद दर्ज किए गए 20 हजार से कम मामले, दिल्ली में भी हालात बेहतर

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 75 हजार के पार पहुंच गए हैं। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। आज यानी 22 दिसंबर को 6 महीने बाद 24 घंटों में सामने आए नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम दर्ज की गई।

Corona Updates

ताजा अपडेट्स (Corona Updates) के मुताबिक, दिल्ली में 21 दिसंबर को बीते 24 घंटों में 1,669 कोरोना मरीज ठीक हुए और अब तक कुल 5,98,249 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Corona Updates: भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 75 हजार के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 46 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। आज यानी 22 दिसंबर को 6 महीने बाद 24 घंटों में सामने आए नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम दर्ज की गई।

22 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 19,556 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,00,75,116 पर पहुंच गई है।

मध्य प्रदेश: पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की मौत का बदला लेने की फिराक में नक्सली, बालाघाट में बांटे पर्चे

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 301 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,46,111 हो गई है। भारत में इस वक्त 2,92,518 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 96 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 30,376 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 96,36,487 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी पर आरोप तय, चलेगा राजद्रोह का मुकदमा

देश में कोरोना (COVID-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 21 दिसंबर को 10,72,228 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 21 दिसंबर तक कुल 16,31,70,557 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

उधर, राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण का 21 दिसंबर को बीते 24 घंटे में कोरोना के 803 नए मामले सामने आए जो कि 17 अगस्त के बाद सबसे कम हैं। इसके साथ ही यहां अब तक कोरोना के कुल मामले 6,17,808 हो चुके हैं। बता दें कि 17 अगस्त को यहां 787 मामले सामने आए थे।

भारत के सामने पहली बार चीन ने टेके घुटने, ड्रैगन ने माना- भारतीय वर्चस्व के सामने हिंद महासागर में टिकना मुश्किल

ताजा अपडेट्स (Corona Updates) के मुताबिक, दिल्ली में 21 दिसंबर को बीते 24 घंटों में 1,669 कोरोना मरीज ठीक हुए और अब तक कुल 5,98,249 मरीज ठीक हो चुके हैं। इन 24 घंटों में 27 मरीजों की मौत हो गई, इसके साथ ही कोरोना से अब तक कुल 10,304 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां, अब एक्टिव मामले 9255 हैं। इन 24 घंटों में दिल्ली में 62,440 कोरोना (COVID-19) टेस्ट हुए और अब तक हुए कुल 78,62,807 टेस्ट हो चुके हैं।

ये भी देखें-

राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण का 21 दिसंबर को बीते 24 घंटों में अब तक का सबसे कम पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया, जो 1.29% है। वहीं, एक्टिव मामले 10,000 से नीचे आ गए हैं जो कि चार अगस्त के बाद सबसे कम हैं। दिल्ली में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 96.83% है, जो अब तक सबसे अधिक है। वहीं राजधानी में डेथ रेट 1.67% और पॉजिटिविटी रेट 1.29% है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें