Corona: कारगिल युद्ध के दौरान सेना प्रमुख रहे जनरल मलिक ने किया देश को आगाह, दिया ये बयान

कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना के प्रमुख रहे जनरल वेद प्रकाश मलिक (Ved Prakash Malik) ने कोरोना महामारी को लेकर जनता को सतर्क किया है।

Ved Prakash Malik

फोटो सोर्स - जनरल वेद प्रकाश मलिक के ट्विटर अकाउंट से।

जनरल वेद प्रकाश मलिक (Ved Prakash Malik) ने कहा कि कारगिल के युद्ध में जितने लोगों की जान गई थी, उससे 2.5 गुना जानें ये महामारी ले चुकी है। क्या देश इस युद्ध पर फोकस कर रहा है?

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना की वजह से हालात बहुत खराब हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,61,500 नए मामले सामने आए हैं और 1501 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 1,38,423 कोरोना के मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं।

ऐसे माहौल में कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना के प्रमुख रहे जनरल वेद प्रकाश मलिक (Ved Prakash Malik) ने कोरोना महामारी को लेकर जनता को सतर्क किया है। जनरल वेद प्रकाश मलिक ने ट्वीट कर कहा कि हमारा देश युद्ध में है। 1338 भारतीयों की कल कोरोना से मौत हो गई। (इससे पहले 1182 मौतें हुईं थीं।) कारगिल के युद्ध में जितने लोगों की जान गई थी, उससे 2.5 गुना जानें ये महामारी ले चुकी है। क्या देश इस युद्ध पर फोकस कर रहा है?

बता दें कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,61,500 नए मामले सामने आए हैं और 1501 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 1,38,423 कोरोना के मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं।

पश्चिम बंगाल: इस गद्दार की मदद से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे 2 चीनी, SSB जवानों ने किया गिरफ्तार

देश में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 1,47,88,109 है, जिसमें एक्टिव केस 18,01,316 हैं और कुल रिकवरी के मामले 1,28,09,643 है। देश में कोरोना की वजह से कुल 1,77,150 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो ये काम भी तेजी से किया जा रहा है। अब तक 12,26,22,590 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।

कोरोना टेस्टिंग भी जारी है। 26,65,38,416 कोरोना के सैंपल्स 17 अप्रैल तक टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 15,66,394 सैंपल्स कल टेस्ट किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।

कोरोना की वजह से देश में हालात बहुत खराब हो रहे हैं। कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाया जा रहा है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें