Corona Update: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा नए केस, करीब 4 हजार लोगों की मौत

देश में बीते 24 घंटे में 4,12,262 नए कोरोना (Coronavirus) के मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 3,29,113 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

Coronavirus

file photo

देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामले 2,10,77,410 हैं, इनमें से 1,72,80,844 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और 23,01,68 लोगों की मौत हुई है। इस समय देश में एक्टिव केस 35,66,398 हैं।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और करीब 4 हजार लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े काफी डराने वाले हैं।

बता दें कि देश में बीते 24 घंटे में 4,12,262 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 3,29,113 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इन 24 घंटों में 3,980 लोगों की मौत भी हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

भारतीय वायुसेना का मालवाहक विमान C-17 ग्लोबमास्टर बना देश के लिए वरदान, इस तरह बचा रहा जिंदगियां

देश में कोरोना के कुल मामले 2,10,77,410 हैं, इनमें से 1,72,80,844 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और 23,01,68 लोगों की मौत हुई है। इस समय देश में एक्टिव केस 35,66,398 हैं।

देश में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से किया जा रहा है। कुल 16,25,13,339 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें