कोरोना: छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले, संक्रमित BSF जवानों की संख्या 230 पहुंची

बीते शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 14 जवानों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित जवान देश के अलग-अलग राज्यों से आए थे, जिन्हे भिलाई के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। राज्य में अब कोरोना से संक्रमित बीएसएफ जवानों की कुल संख्या 230 हो गई है।

Corona updates

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना (Coronavirus) ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के नए मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। राज्य में एक दिन में सबसे अधिक 426 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। एक दिन में राज्य में अब तक आए कोरोना संक्रमित मामलों में यह संख्या सबसे अधिक है।

राज्य में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले रायपुर, राजनन्दगांव और बिलासपुर में क्रमशः 1854, 506 और 482 पाए गए हैं। रायपुर में 1061 ऐक्टिव मामले हैं जबकि 778 ठीक हो चुके हैं, और कोरोना से 15 लोगों की जान जा चुकी है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि कोरोना अब सीमा सुरक्षा बल के जवानों के लिए भी आफत बनता जा रहा है।

ये भी पढ़ें- कारगिल युद्ध में 527 जवान हो गए थे शहीद, पाकिस्तान को हर मोर्चे पर फेल कर दी कुर्बानी

बीते शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 14 जवानों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित जवान देश के अलग-अलग राज्यों से आए थे, जिन्हे भिलाई के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। राज्य में अब कोरोना से संक्रमित बीएसएफ जवानों की कुल संख्या 230 हो गई है।

छत्तीसगढ़ में बीते शुक्रवार तक 274660 नमूनों की जांच की जा चुकी थी। जांच किए गए नमूनों में 6819 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 36 हो गई है, जबकि 4567 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

अब राज्य में ऐक्टिव केसों की कुल संख्या 2216 है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन लोगों की मौत हुई है वह किसी न किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें