छत्तीसगढ़: सुकमा में मुठभेड़, मारा गया 5 लाख का इनामी नक्सली

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukam) में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक इनामी नक्सली (Naxali) को मार गिराया। मुठभेड़ (Encounter) की पुष्टि एसपी शलभ सिन्हा ने की है।

Encounter

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukam) में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक इनामी नक्सली (Naxali) को मार गिराया। मुठभेड़ (Encounter) की पुष्टि एसपी शलभ सिन्हा ने की है। जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुसपाल थाने से डीआरजी (DRG) की टीम को रवाना किया गया था। चितलनार में मुंडवाल के जंगलों में अचानक जवानों पर वर्दीधारी व अन्य नक्सलियों (Naxalites) ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में जवानों ने भी कार्रवाई की।

Encounter

थोड़ी देर चली मुठभेड़ (Encounter) के बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। सर्चिंग के दौरान जवानों ने नक्सली का शव बरामद कर लिया। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने 18 अप्रैल को बताया कि सुकमा जिले के पुसपाल थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ (Encounter) में पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली को मार गिराया।

भारत और अमेरिका के बीच हुए रक्षा सौदे से घबराया पाकिस्तान, कही ये बात…

सुंदरराज ने बताया कि पुसपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिंतलनार और मुंडवाल गांव के जंगलों में ओडिशा के कुछ माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। सूचना के बाद 17 अप्रैल को पुसपाल थाना से सुरक्षा बलों को रवाना किया गया था। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सुरक्षा बल जब चिंतलनार-मुंडवाल के जंगल में थे, तभी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

Jammu-Kashmir: नहीं मिल रहा था दुर्लभ ब्लड ग्रुप, CRPF का जवान बना मददगाार; बचाई वृद्ध की जान

सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए। सुंदरराज ने बताया कि बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तो वहां से एक नक्सली (Naxali) का शव, एक .315 बोर बंदूक तथा पिट्ठू जिसमें से एक टिफिन बम, दो हेंड ग्रेनेड, तीन डेटोनेटर, तार, नक्सल पर्चा, नक्सली साहित्य और अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस अधिकारी के अनुसार, मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों (Naxals) के घायल होने की भी संभावना है।

उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली (Naxali) की पहचान पोड़ियम कामा उर्फ नागेश के रूप में हुई है, जो नक्सली संगठन ‘आंध्र-ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमिटी’ में एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) के पद पर सक्रिय था। मारा गया नक्सली सुकमा जिला के भेजी थाना क्षेत्र के भंडारपदर गांव का रहनेवाला था। वह पिछले छह सालों से आंध्र प्रदेश-ओडिशा की सीमा के कालीमेला क्षेत्र में सक्रिय था। मारे गए नक्सली पर छत्तीसगढ़ प्रशासन ने पांच लाख रुपये इनाम की घोषणा किया था। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें