भारत और अमेरिका के बीच हुए रक्षा सौदे से घबराया पाकिस्तान, कही ये बात…

भारत (India) और अमेरिका (America) के बीच हुए रक्षा सौदे के बाद पाकिस्तान (Pakistan) घबरा गया है। पाकिस्तान का कहना है कि यह परेशान करने वाली बात है और इससे अस्थिरता पैदा हो सकती है।

Pakistna

भारत (India) और अमेरिका (America) के बीच हुए रक्षा सौदे के बाद पाकिस्तान (Pakistan) घबरा गया है। पाकिस्तान का कहना है कि यह परेशान करने वाली बात है और इससे अस्थिरता पैदा हो सकती है। दरअसल, अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत को हार्पून मिसाइलें और मार्क 54 टारपीडो बेचने को लेकर अपने देश की कांग्रेस को आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है। इसके बाद पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से यह बयान आया है।

Pakistna

पाकिस्तान की विदेश कार्यालय की प्रवक्ता आइशा फारूकी ने कहा कि इस तरह की मिसाइल प्रणालियों की बिक्री और तकनीकी सहायता ऐसे समय में हो रही है जब एक महामारी से लड़ने के लिए वैश्विक प्रयास किए जा रहे हैं। इससे दक्षिण एशिया की पहले से ही संवेदनशील स्थिति और अस्थिर होगी।

अमेरिका ने चीन पर लगाया परमाणु परीक्षण का आरोप, चीन का जवाब- आधारहीन आरोप

इस्लामाबाद में मीडिया ब्रीफिंग में आइशा फारूकी ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत को अत्याधुनिक हथियारों की बिक्री के बारे में अपनी चिंताओं को स्पष्ट किया है। पाकिस्तान और भारत के बीच उच्चायुक्त स्तर तक राजनयिक संबंधों की बहाली के बारे में फारूकी ने जवाब दिया कि पाकिस्तान (Pakistan) हमेशा अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है।

Corona Virus: दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी, मौतों का आकड़ा पहुंचा 1.50 लाख से पार

कश्मीर (Kashmir) पर बात करते हुए फारूकी ने कहा कि बातचीत के लिए भारत को अनुकूल माहौल बनाने की जरूरत है, जो कश्मीरी लोगों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के प्रस्तावों के अनुसार कश्मीर विवाद का समाधान कर सके। इसके अलावा पाकिस्तान में कोरोना वायरस के खतरे पर उन्होंने कहा कि COVID-19 महामारी द्वारा उत्पन्न अभूतपूर्व चुनौती के जवाब में पाकिस्तान सरकार बिना किसी भेदभाव के अपने सभी नागरिकों की रक्षा कर रही है।

बता दें कि कोरोना (Corona Virus) की मार की वजह से पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक स्थित खराब हो चुकी है। यहां अभी तक कुल 7400 से अधिक मामले सामने आए हैं और 143 लोगों की मौत हो चुकी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें