सुर्खियां

दिन में कई बार बीच-बीच में गोलीबारी बंद हुई लेकिन जैसे ही सुरक्षाकर्मी उस मकान की ओर बढ़ते आतंकवादी गोलियां चलानी शुरू कर देते।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत समेत दुनिया के तमाम देशों का जैश-ए-मोहम्मद और उसके सरगना पर कार्रवाई का पाकिस्तान पर जबरदस्त दबाव है। मुमकिन है कि अंतरराष्ट्रीय दवाब से बचने के लिए पाकिस्तान ने मसूद अजहर के मारे जाने की अफवाह उड़ाई हो।

15 साल पहले ही आतंक की इस फैक्टरी का नक्शा तैयार कर लिया था लेकिन वहां जाकर एयर स्ट्राइक करने की अनुमति नहीं मिल पाई थी। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने सख़्त रूख अपनाया और इन सभी आतंकी कैम्पों को खत्म करने का ठान लिया।

19वीं सदी में सिख और मराठा शासकों को मिटाने और इस्लामिक राष्ट्र की स्थापना के उद्देश्य से सैयद अहमद बरेलवी ने बालकोट को जिहाद का केंद्र बनाने की कोशिश की थी।

मसूद अजहर का अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन से भी करीबी रिश्ते थे। जब भारत ने उसे कंधार में 31 दिसंबर 1999 को रिहा किया था तो लादेन ने उसी रात उसके लिए भोज आयोजित किया था।

गौर करने वाली बात है कि आखिर पाक आर्मी ने हमले के बाद मदरसा सील क्यों कर दिया? पत्रकारों और पुलिस को वहां जाने क्यों नहीं दिया गया?

वायुसेना ने एस-2000 पीजीएम इजरायल से लिए थे। इनका निशाना जबरदस्त होता है। ये जैमर प्रूफ होने के साथ बादल होने के बावजूद टारगेट को ढूंढ कर उस पर वार करते हैं।

अमेरिका का कहना है कि पाकिस्तानी सेना ने शर्तों का उल्लंघन किया है। अमेरिका इस बात की जांच कर रहा है कि पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर कार्रवाई के लिए उसके दिए लड़ाकू विमानों और मिसाइलों का इस्तेमाल तो नहीं किया है।

देश की सुरक्षा में जहां भारत की तीनों सेनाएं अपनी तकनीकि, मिसाइल प्रणाली और आधुनिक हथियारों के साथ लैस रहती हैं तो वहीं इसके अलावा भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (ISRO) भी अपना योगदान करती रही है।

पाकिस्तान ने अपने स्क्रिप्ट के अनुसार अभिनंदन से वीडियो बनवाया और उसमें बहुत जगह काट-छांट की गई है। वीडियो को कई जगह एडिट किया गया है।

शाहाज-उद-दीन और अभिनंदन, दोनों के बीच काफी बातें एक जैसी हैं। दोनों ही अपनी देश की सेवा के लिए अपने कर्तव्य का पालन कर रहे थे। दोनों के पिता वायुसेना में अपने-अपने देश के लिए सेवा दे चुके हैं।

फरिहा बुगती पाकिस्तान विदेश सेवा (FSP) की अधिकारी हैं। जो भारतीय विदेश-सेवा (IFS) के समकक्ष हैं। वह पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में भारत संबंधी मामलों की प्रभारी हैं।

इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पूर्ण स्थिति में देश को एक बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है। भारत के कड़े रुख के 24 घंटे बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद अभिनंदन को रिहा करने का ऐलान कर दिया था।

पिछले 4 दिनों में 200 से अधिक जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। जमात पर ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने अभिनंदन की रिहाई के खिलाफ दायर की गई याचिका खारिज कर दी है।

पाकिस्तान में गिरफ्तार विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान वतन लौट आए हैं। उनके स्वागत के लिए वाघा बॉर्डर पर सुबह से ही लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा था।

भारत के मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अपनी कला के माध्यम से पूरे देश की भावने जाहिर की है। पुरी बीच पर उन्होंने एक सैंड आर्ट बनाया है, जिस पर लिखा है, 'Salute to our brave hero Abhinandan'।

यह भी पढ़ें