
wing commander abhinandan sand art by sudarsan patnayak
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की देश वापसी को लेकर जश्न के माहौल के बीच भारत के मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अपनी कला के माध्यम से पूरे देश की भावना जाहिर की है। पुरी-बीच पर उन्होंने एक सैंड आर्ट बनाया है, जिस पर लिखा है, ‘Salute to our brave hero Abhinandan’।
गौरतलब है कि विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान आज रिहा कर रहा है। वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल आज कमांडर अभिनंदन को लेने बाघा बॉर्डर पहुंच चुका है। वायुसेना के प्रतिनिधिमंडल के साथ अभिनंदन के माता-पिता भी उन्हें रिसीव करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से अमृतसर जाने के लिए रवाना हो गए हैं। वे आज दोपहर लगभग 1 बजे के बाद बाघा बॉर्डर से भारत में प्रवेश करेंगे।
दरअसल, दोनों देशों में तनाव के बीच पाकिस्तानी वायुसेना से लोहा लेने के दौरान पाकिस्तानी सरजमीं पर गिरफ्तार होने वाले अभिनंदन को पाकिस्तान ने शांति पहल के तहत छोड़ने की घोषणा की। इसके कुछ ही घंटे पहले भारत ने उन्हें बिना शर्त रिहा करने का कड़ा संदेश दिया था।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App