Surgical Strike 2

बालकोट आतंकी कैम्प पर हमले के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है। जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई दबाव नहीं बना पा रहा है तो भारत विरोधी ताक़तों के ज़रिए उलटे सीधे हरकत करा रहा है।

पाकिस्तान में हवाई सेवाएं अब तक सामान्य नहीं हो पाई हैं। पाकिस्तान ने फिर से बहावलपुर, रहीम यार खान और सियालकोट एयरपोर्ट को बंद कर दिया है।

पाकिस्तान की नौसेना (Pakistan Navy) ने दावा किया है कि एक भारतीय पनडुब्बी उसके जल क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रही थी, जिसे उन्होंने नाकाम कर दिया।

राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया है।

हाइब्रिड वॉरफेयर का ताजा शिकार है भारत, जो लगातार आसानी से इसकी जद में आता जा रहा है। यह भारत की अस्मिता, संप्रभुता, सभ्यता, सांस्कृतिक, सामाजिक परिवेश को तबाह करने वाला बेजोड़ टूल साबित होता जा रहा है।

15 साल पहले ही आतंक की इस फैक्टरी का नक्शा तैयार कर लिया था लेकिन वहां जाकर एयर स्ट्राइक करने की अनुमति नहीं मिल पाई थी। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने सख़्त रूख अपनाया और इन सभी आतंकी कैम्पों को खत्म करने का ठान लिया।

19वीं सदी में सिख और मराठा शासकों को मिटाने और इस्लामिक राष्ट्र की स्थापना के उद्देश्य से सैयद अहमद बरेलवी ने बालकोट को जिहाद का केंद्र बनाने की कोशिश की थी।

गौर करने वाली बात है कि आखिर पाक आर्मी ने हमले के बाद मदरसा सील क्यों कर दिया? पत्रकारों और पुलिस को वहां जाने क्यों नहीं दिया गया?

वायुसेना ने एस-2000 पीजीएम इजरायल से लिए थे। इनका निशाना जबरदस्त होता है। ये जैमर प्रूफ होने के साथ बादल होने के बावजूद टारगेट को ढूंढ कर उस पर वार करते हैं।

इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पूर्ण स्थिति में देश को एक बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है। भारत के कड़े रुख के 24 घंटे बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद अभिनंदन को रिहा करने का ऐलान कर दिया था।

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए हैं। शहीद होने वालों में CRPF के एक इंस्पेक्टर, एक जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस के 2 पुलिसकर्मी शामिल हैं।

पाकिस्तान में गिरफ्तार विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान वतन लौट आए हैं। उनके स्वागत के लिए वाघा बॉर्डर पर सुबह से ही लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा था।

भारत के मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अपनी कला के माध्यम से पूरे देश की भावने जाहिर की है। पुरी बीच पर उन्होंने एक सैंड आर्ट बनाया है, जिस पर लिखा है, 'Salute to our brave hero Abhinandan'।

The message from Delhi is clear: on terror blackmail it cannot be business as usual. No more.

विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत के लिए अटारी बॉर्डर पर लोगों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। लोग तिरंगे के साथ अपने इस वीर सपूत का स्वागत करने को बेताब हैं। सीमा पर खासतौर से वाघा और अटारी बॉर्डर पर खास जश्न का माहौल नज़र है।

विंग कमांडर अभिनंदन और कैप्टन के. नचिकेता की कहानी एक जैसी ही है। करगिल युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना के कैप्टन के. नचिकेता को पाकिस्तानी सेना ने बंदी बना लिया था।

अभिनंद के वायु सेना में फाइटर पायलट रहे हैं और उनके भाई भी एयरफ़ोर्स में ही हैं। अभिनंदन की पत्नी तन्वी मारवाह स्क्वाड्रन लीडर के पद से रिटायर हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें