लौट आया फाइटर, देश भर में अभिनंदन

पाकिस्तान में गिरफ्तार विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान वतन लौट आए हैं। उनके स्वागत के लिए वाघा बॉर्डर पर सुबह से ही लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा था।

पाकिस्तान में गिरफ्तार विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान वतन लौट आए हैं। उनके स्वागत के लिए बाघा बॉर्डर पर सुबह से ही लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा था। सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक चौबंद कर दिया गया था। अभिनंदन को औपचारिक तौर पर रिसीव करने के लिए वायुसेना के अधिकारियों की एक टीम पहले से बाघा बॉर्डर पर मौजूद थी। वायुसेना के प्रतिनिधिमंडल के साथ अभिनंदन के माता-पिता भी उन्हें रिसीव करने के लिए वहां गए थे।

बाघा बॉर्डर पर मामूली कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें कार के जरिए अमृतसर ले जाया जाएगा। जहां से वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इससे पहले उन्हें रिसीव करने के लिए उनका परिवार चेन्नई से दिल्ली पहुंचा था। और फिर दिल्ली से फ्लाइट के जरिए वे अमृतसर पहुंचे थे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में युद्ध बंदी बनाए गए विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने रिहा कर दिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी ट्वीट करके कहा था कि अगर वे वाघा बॉर्डर पर कमांडर अभिनंदन वर्तमान को रिसीव करेंगे, तो ये उनके लिए सम्मान की बात होगी।

उधर, रिहाई की तैयारी होने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन को रावलपिंडी से विमान के ज़रिए लाहौर लाया गया।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें