Wing Commander Abhinandan

फरिहा बुगती पाकिस्तान विदेश सेवा (FSP) की अधिकारी हैं। जो भारतीय विदेश-सेवा (IFS) के समकक्ष हैं। वह पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में भारत संबंधी मामलों की प्रभारी हैं।

इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पूर्ण स्थिति में देश को एक बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है। भारत के कड़े रुख के 24 घंटे बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद अभिनंदन को रिहा करने का ऐलान कर दिया था।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने अभिनंदन की रिहाई के खिलाफ दायर की गई याचिका खारिज कर दी है।

पाकिस्तान में गिरफ्तार विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान वतन लौट आए हैं। उनके स्वागत के लिए वाघा बॉर्डर पर सुबह से ही लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा था।

विंग कमांडर साहिल और विंग कमांडर अभिनंदन में बहुत गहरी दोस्ती थी। अपने दोस्त के चले जाने का ग़म अभिनंदन के चेहरे से साफ़ झलक रहा था।साहिल के अंतिम संस्कार के बाद भी अभिनंदन काफी सदमे में थे। साहिल के अंतिम संस्‍कार के वक़्त उनके परिजनों के साथ यहां रुके भी थे।

विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत के लिए अटारी बॉर्डर पर लोगों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। लोग तिरंगे के साथ अपने इस वीर सपूत का स्वागत करने को बेताब हैं। सीमा पर खासतौर से वाघा और अटारी बॉर्डर पर खास जश्न का माहौल नज़र है।

विंग कमांडर अभिनंदन और कैप्टन के. नचिकेता की कहानी एक जैसी ही है। करगिल युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना के कैप्टन के. नचिकेता को पाकिस्तानी सेना ने बंदी बना लिया था।

अभिनंद के वायु सेना में फाइटर पायलट रहे हैं और उनके भाई भी एयरफ़ोर्स में ही हैं। अभिनंदन की पत्नी तन्वी मारवाह स्क्वाड्रन लीडर के पद से रिटायर हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें