पाक और बांग्लादेश बॉर्डर पर घुसपैठिए, आतंकी और दुश्मन सैनिक सबसे बड़ी चुनौती, ऐसे निपटते हैं जवान

दुश्मनों को देखते ही गोली बरसाने का ऑर्डर होता है। मशीनगन और रायफल्स से रात के वक्त जवानों द्वारा की गई फायरिंग में ज्यादात्तर सही निशाने पर नहीं लगते। 

Indian Army

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Indian Army: दुश्मनों को देखते ही गोली बरसाने का ऑर्डर होता है। मशीनगन और रायफल्स से रात के वक्त जवानों द्वारा की गई फायरिंग में ज्यादात्तर सही निशाने पर नहीं लगते। 

भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ अपने बॉर्डर को साझा करता है। बॉर्डर पर भारतीय सेना (Indian Army) जवान कड़ी मेहनत करते हैं ताकि किसी भी गलत गतिविधि को रोका जा सके। पाकिस्तान और बांग्लादेश बॉर्डर पर घुसपैठिए, आतंकी और दुश्मन सैनिक सबसे बड़ी चुनौती होते हैं।

भारत घुसपैठिओं के साथ-साथ ही आतंकवादियों की अलग-अलग चुनौतियों का सामना करता रहा है। भारत में दाखिल होकर आतंकियों ने कई मौकों पर नुकसान पहुंचाया है। दिन में तो किसी तरह पैनी नजर रख ली जाती है लेकिन रात के समय बॉर्डर पर चुनौती कई गुना बढ़ जाती है।

नक्सली कमांडर रमन्ना के बेटे ने सरेंडर के बाद उगले कई राज, बताया- स्थानीय नक्सलियों का शोषण कर रहे बड़े नक्सली

दुश्मनों को देखते ही गोली बरसाने का ऑर्डर होता है। मशीनगन और रायफल्स से रात के वक्त जवानों द्वारा की गई फायरिंग में ज्यादात्तर सही निशाने पर नहीं लगते।

ऐसे में अंधेरे में भी एक-एक गोली दुश्मन के शरीर को आर-पार कर सकें इसके लिए अलग-अलग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल होता है। इनमें से एक रेडियम स्ट्रीप भी है। इससे रात में भी टारगेट आसानी से दिखता है और गोली सही जगह पर हिट करती है। इसके अलावा रात को फायरिंग के दौरान लक्ष्य साधने के लिए सेना के पास पेस्यूनाइट साइट्स होती है, जो कुछ सिलेक्टेड वेपन पर ही सेट होती है।

ये भी देखें-

बता दें कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा हथियारों का जखीरा भी सप्लाई किया जाता है। इन हथियारों का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिए होता है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें