भ्रष्टाचार के खिलाफ लोहा लेती एक निडर IPS अफसर सोनिया नारंग

करप्शन भरे माहौल में काम करना बहुत बड़ा चैलेंज है। भ्रष्टाचार से निपटने के लिए कोई बड़ा कदम उठाना बहुत ही मुश्किल है। इन मुश्किल हालातों के बीच काम करना टेढ़ी खीर है।

IPS Sonia Narang

IPS Sonia Narang

सोनिया नारंग (IPS Sonia Narang) 2002 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं। वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लिए गए फैसलों और अपने मजबूत इरादों के लिए जानी जाती हैं।

करप्शन भरे माहौल में काम करना बहुत बड़ा चैलेंज है। भ्रष्टाचार से निपटने के लिए कोई बड़ा कदम उठाना बहुत ही मुश्किल है। इन मुश्किल हालातों के बीच काम करना टेढ़ी खीर है। हालांकि सोनिया नारंग (IPS Sonia Narang) को ऐसे हालातों से डील करना अच्छी तरह आता है।

सोनिया नारंग (IPS Sonia Narang) 2002 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं। वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लिए गए फैसलों और अपने मजबूत इरादों के लिए जानी जाती हैं।

पढ़ें इस निडर महिला IPS की कहानी, भारत के सबसे बड़े किडनी स्कैम का किया था पर्दाफाश

साल 2004 में सोनिया की पहली पोस्टिंग गुलबर्गा जिले में हुई, जहां उन्हें अफजलपुर जैसे अपराधग्रस्त इलाके में शांतिपूर्ण चुनाव कराने की जिम्मेदारी मिली। अगली पोस्टिंग बेलगांव में बतौर एसपी हुई। जहां उन्हें पुलिस कस्टडी में एक शख्स की मौत से भड़की हुई पब्लिक को कंट्रोल करना था।

देश की पहली महिला IPS जिसे सौंपी गई किसी मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी

यह कोई आसान काम नहीं था, पर सोनिया ने उसे कर दिखाया। वह बेलगांव की पहली महिला एसपी थीं। बाद में वह बंगलुरु की डिप्टी कमीश्नर बनीं। 2016, जनवरी में उन्हें सीआईडी में डीआईजी बनाया गया। कुछ महीनों बाद ही प्रमोशन के बाद बतौर एसपी उन्होंने एनआईए ज्वाइन किया।

चंडीगढ़ की सोनिया नारंग शुरू से ही मेधावी रही हैं। 12वीं में अपने जोन की टॉपर रहीं, तो ग्रेजुएशन की गोल्ड मेडलिस्ट। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से 1999 में सोसियोलॉजी में ग्रेजुएशन किया। बचपन से ही नारंग का सपना सिविल सर्विसेज ज्वाइन करने का था। उनके पिता ए एन नारंग भी पुलिस में थे। वे डीएसपी के पोस्ट से रिटायर्ड हुए थे। वही उनके आदर्श थे।

ये भी देखें-

सोनिया नारंग (IPS Sonia Narang) के पति गणेश कुमार भी आईपीएस अफसर हैं। दरअसल, लालबहादुर शास्त्री एकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान उनकी मुलाकात बिहार कैडर के आईपीएस गणेश कुमार से हुई। दोनों में प्यार हुआ और 2005 में उन्होंने शादी कर ली। उनका एक बेटा है जिसका नाम शौर्य है। नारंग को धर्म में बहुत आस्था है। बिना पूजा किए किसी भी दिन वह घर नहीं छोड़तीं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें