पढ़ें इस निडर महिला IPS की कहानी, भारत के सबसे बड़े किडनी स्कैम का किया था पर्दाफाश

मंजिल सैनी खासकर उन महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है जो यह सोचती हैं कि शादी के बाद किसी महिला की जिंदगी उसके हिसाब से नहीं चलती। मंजिल सैनी शादी के बाद ही आईपीएस बनीं।

IPS Manzil Saini

IPS Manzil Saini

मंजिल सैनी (IPS Manzil Saini) की पहली पोस्टिंग बतौर एएसपी मुरादाबाद में थी। बाद में काफी समय तक मंजिल सैनी ने लखनऊ के एसएसपी के तौर पर अपनी सेवाएं दीं।

वह जहां जाती हैं, वहां की कानून-व्यवस्था एकदम दुरुस्त रहती है। किसी को मनमानी नहीं करने देतीं, उनका हर एक्शन कानून के दायरे में होता है। ऐसी निडर और बेबाक हैं आईपीएस मंजिल सैनी (IPS Manzil Saini)।

यूपी कैडर की 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी मंजिल सैनी का नाम सबसे पहले उस समय सुर्खियों में आया जब पहली ज्वाइनिंग के दो साल बाद ही उन्होंने भारत के सबसे बड़े किडनी स्कैम का खुलासा कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सनसनी मचा दी।

देश की पहली महिला IPS जिसे सौंपी गई किसी मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी

दरअसल, एक मजदूर ने दो साल पहले अपनी किडनी चोरी होने की शिकायत की। उन्होंने मजदूर से बात की और जहां उसे भर्ती कराया गया था उस अस्पताल सहित सारी जानकारी ली। उन्होंने कुछ अधिकारियों को विश्वास में  लिया।

एक रात में ही मेरठ और नोएडा में छापा मारा और वह भी हैरान रह गईं जब मास्टर माइंड उपेंद्र और फिर अमित कुमार की गिरफ्तारी के साथ इस बड़े गैंग का पर्दाफाश हुआ। मंजिल के इस साहसी कार्य से सैकड़ों लोगों की जान बची। लखनऊ में पहली बार मंजिल सैनी (IPS Manzil Saini) के रूप में किसी महिला आईपीएस को एसएसपी बनाया गया।

कारगिल युद्ध की वो महिला सैनिक जिन्होंने जंग में दिया अहम योगदान

मंजिल सैनी (IPS Manzil Saini) की पहली पोस्टिंग बतौर एएसपी मुरादाबाद में थी। बाद में काफी समय तक मंजिल सैनी ने लखनऊ के एसएसपी के तौर पर अपनी सेवाएं दीं। बाद में उनका तबादला बतौर एसएसपी मेरठ कर दिया गया। जनवरी, 2018 में उन्हें प्रमोट करके मेरठ मंडल का डीआईजी बना दिया गया।

‘ऑपरेशन चंगेज खान’ के जरिए कश्मीर में स्थित तोपों को टारगेट कर रहा था पाक, 1971 के युद्ध में वायुसेना ने ऐसे दी मात

मंजिल सैनी का जन्म 9 सितंबर, 1975 को दिल्ली में हुआ था। वह दिल्ली कॉलेज ऑफ इकोनॉमिक्स से पासआउट हैं। वह यहां की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं। उन्होंने पहली बार में ही यूपीएससी क्वालीफाई कर लिया था। मंजिल उत्तर प्रदेश के बंदायू, मुजफ्फरनगर, इटावा, मथुरा समेत आधा दर्जन से भी ज्यादा जनपदों में कार्यरत रही हैं।

मंजिल सैनी (IPS Manzil Saini) ने साल 2000 में शादी कर ली थी। उनके पति जसपाल दहल और मंजिल दोनों दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉसिक्स में एक साथ पढ़ते थे। जसपाल बिजनेस मैन हैं। दिल्ली एनसीआर में उनका एक्सपोर्ट का बिजनेस है। उनके दो बच्चे हैं जो ज्यादातर पति के पास ही रहते हैं।

ये भी देखें-

2005 बैच की IPS अधिकारी मंजिल सैनी (IPS Manzil Saini) खासकर उन महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है जो यह सोचती हैं कि शादी के बाद किसी महिला की जिंदगी उसके हिसाब से नहीं चलती। मंजिल सैनी शादी के बाद ही आईपीएस बनीं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें