PHOTOS: पीएम मोदी ने रखी नए संसद भवन की आधारशिला, दिखेगी देश के हर कोने की झलक

अगस्त 2019 में मौजूदा लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की ओर से नए संसद भवन का प्रस्ताव रखा गया था।

Published by ऋतुराज त्रिपाठी December 10, 2020
  • पीएम मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन की आधारशिला रखी है। सर्वधर्म प्रार्थना के तहत ये नींव रखी गई। देश का ये नया संसद भवन अगस्त 2022 तक तैयार होगा, इसमें सभी मॉडर्न सुविधाएं होंगी।

  • अगस्त 2019 में मौजूदा लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की ओर से नए संसद भवन का प्रस्ताव रखा गया था।

  • प्रस्ताव के मुताबिक, नया संसद भवन 64500 स्क्वायर मीटर में होगा। इस चार मंजिला बिल्डिंग पर 971 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

  • बिल्डिंग का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स द्वारा किया जाएगा। इसमें डाटा नेटवर्क फैसिलिटी और ऑडियो विजुअल सिस्टम का भी ध्यान रखा जा रहा है।

  • संसद भवन में देश के हर कोने की तस्वीर दिखाने की कोशिश की जा रही है। नई बिल्डिंग में सेंट्रल हॉल नहीं होगा, इसके लोकसभा चेंबर में ही दोनों सदनों के सांसद बैठ सकेंगे।

यह भी पढ़ें