भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ की कोशिश, BSF के जवानों ने 2 घुसपैठियों को ढेर किया

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठियों ने भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की है। बीएसएफ ने इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया और 2 घुसपैठियों को मार गिराया।

BSF

ये घटना रविवार सुबह कूचबिहार के चांगड़ाबांधा चेक पोस्ट के पास हुई। खबर मिली है कि घुसपैठियों ने बीएसएफ (BSF) के जवानों पर हमला करने की भी कोशिश की।

कूचबिहार: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठियों ने भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की है। लेकिन BSF ने इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया और 2 घुसपैठियों को मार गिराया।

ये घटना रविवार सुबह कूचबिहार के चांगड़ाबांधा चेक पोस्ट के पास हुई। खबर मिली है कि घुसपैठियों ने बीएसएफ (BSF) के जवानों पर हमला करने की भी कोशिश की।

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में पुलिस ने इनामी नक्सली को दबोचा, कई संगीन मामलों में है आरोपी

मारे गए घुसपैठियों की पहचान यूनूस अली और मोहम्मद सागर के रूप में हुई है। ये दोनों बांग्लादेश के हैं और पाठग्राम के रहने वाले हैं।

वहीं घुसपैठियों के हमले में 2 बीएसएफ के जवान भी घायल हुए हैं। बीएसएफ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि घुसपैठियों ने बीएसएफ के जवानों को घेर लिया था, इसलिए आत्मरक्षा में जवानों को गोली चलानी पड़ी, जिसमें 2 घुसपैठियों की मौत हो गई।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें