Kashmir: श्रीनगर सेक्टर में CRPF की पहली महिला IG बनीं चारू सिन्हा, यहां जानिए पूरी प्रोफाइल

चारू सिन्हा 1996 बैच की तेलंगाना कैडर की IPS अधिकारी हैं। चारू के अलावा 6 IPS और 4 सीनियर कैडर के अधिकारियों को भी CRPF में शामिल किया गया है।

Charu Sinha आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा

आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा

चारू सिन्हा (Charu Sinha) चुनौतीपूर्ण स्थितियों से निपटने के लिए जानी जाती हैं। वह इससे पहले CRPF बिहार सेक्टर की IG रही हैं। इस दौरान उन्होंने कई नक्सल ऑपरेशन्स को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जा रही है। इस बीच CRPF ने IPS अधिकारी चारू सिन्हा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। CRPF ने चारू सिन्हा को श्रीनगर सेक्टर के आईजी पद पर नियुक्त किया है। चारू सिन्हा श्रीनगर सेक्टर में CRPF की पहली महिला IG हैं।

चारू सिन्हा (Charu Sinha) 1996 बैच की तेलंगाना कैडर की IPS अधिकारी हैं। चारू के अलावा 6 IPS और 4 सीनियर कैडर के अधिकारियों को भी CRPF में शामिल किया गया है।

सीआरपीएफ में शामिल होने वाले अधिकारियों का नाम महेश्वर दयाल (झारखंड सेक्टर), PS रानपीसे (जम्मू सेक्टर), राजू भार्गव (वर्क) है। कश्मीर में ऑपरेशन हेड राजेश कुमार और संजय कौशिक का ट्रांसफर देहरादून सेक्टर में किया गया है।

ये भी पढ़ें- Corona: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 37 लाख के करीब पहुंची, 24 घंटे में 69,921 नए मामले

चारू सिन्हा चुनौतीपूर्ण स्थितियों से निपटने के लिए जानी जाती हैं। वह इससे पहले CRPF बिहार सेक्टर की IG रही हैं। इस दौरान उन्होंने कई नक्सल ऑपरेशन्स को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

बिहार के बाद वह IG जम्मू रहीं और अब उनका ट्रांसफर श्रीनगर सेक्टर में किया गया है।

बता दें कि श्रीनगर सेक्टर 2005 में शुरू हुआ था। CRPF के इस सेक्टर का काम आतंक विरोधी अभियानों को अंजाम देना है। इसमें वह भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद भी लेती है।

सीआरपीएफ के श्रीनगर सेक्टर में जम्मू-कश्मीर का बडगाम, गांदेरबल, श्रीनगर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख आता है।

ये भी देखें-

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें