
सांकेतिक तस्वीर
झारखंड: राज्य में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच पारसनाथ से बड़ी खबर सामने आई है। यहां 2 सीआरपीएफ कैंप बनाए जाएंगे और नक्सलियों पर निगरानी रखी जाएगी।
गुरुवार को राज्य के 2 बड़े अधिकारी आईजी सीआरपीएफ महेश्वर दयाल और आईडी झारखंड पुलिस साकेत कुमार सिंह पारसनाथ पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने जवानों से नक्सलियों के बारे में चर्चा की और ड्यूटी पर तैनात जवानों का हौसला बढ़ाया।
सीआरपीएफ के आईजी महेश्वर दयाल व झारखण्ड पुलिस के आईजी साकेत कुमार पारसनाथ ने पर्वत से लेकर खुखरा, पांडेडीह, मधुबन सहित तमाम कैंप्स का दौरा किया और जवानों को मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर एसपी अमित रेनू भी मौजूद रहे।
संदेश साफ है कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज होगा और पारसनाथ क्षेत्र के पूर्वी पश्चमी छोर में अर्धसैनिक बलों के कैम्प बनाए जाएंगे।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App