Chhattisgarh: प्रदेश की उपलब्धियों की केंद्र सरकार ने की सराहना, नए साल के मौके पर किया जाएगा पुरस्कृत

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर प्रदेश के विकास को रफ्तार दी जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के नेतृत्व में आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है।

Chhattisgarh

फाइल फोटो।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के ‘मोर जमीन मोर मकान’ योजना के समावेशी मॉडल की प्रशंसा करते हुए राज्य को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर प्रदेश के विकास को रफ्तार दी जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के नेतृत्व में आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है।

आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) की उपलब्धियों की भारत सरकार ने सराहना की है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के ‘मोर जमीन मोर मकान’ योजना के समावेशी मॉडल की प्रशंसा करते हुए राज्य को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Farmers Protest: सरकार के प्रस्ताव पर किसान करेंगे आखिरी फैसला, आज होगी संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक

साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली नगरपालिकाओं की श्रेणी में डोंगरगढ़ को पुरस्कृत किया जाएगा। यह पुरस्कार नए साल के मौके पर 1 जनवरी, 2021 को दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की जनता, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग एवं सभी नगरीय निकायों को बधाई दी। भूपेश बघेल ने सभी बेघर व्यक्तियों को पक्के आवास उपलब्ध कराए जाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।

बता दें कि मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बहुप्रतीक्षित सम्मान समारोह की घोषणा की गई।

ये भी देखें-

1 जनवरी, 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की उपस्थिति में वर्चुअल समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को स्पेशल कैटेगरी में पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह में मोदी सरकार के आवासन एवं शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित रहेंगे। 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें