CM Bhupesh Baghel

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में कोरोना (Coronavirus) मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है।

नवा रायपुर में मध्य भारत का पहला शासकीय फूड टेस्टिंग लैब स्थापित किया जाएगा। टेस्टिंग लैब का निर्माण होने पर स्टेट वेयर हाउसिंग के गोदामों में रखे जाने वाले अनाज सहित अन्य खाद्य सामग्री की टेस्टिंग की सुविधा मिलेगी।

सीएम बघेल (Bhupesh Baghel) ने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कोरोना काल में भी छत्तीसगढ़ देश के सबसे तेजी से बढ़ते राज्यों में एक है।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के क्रियान्वयन नया रिकॉर्ड बनाया है। मनरेगा के शुरू होने के बाद राज्य में इस साल सबसे अधिक परिवारों को 100 दिनों का रोजगार दिया गया है।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पर्यटन के विकास की काफी संभावनाएं हैं। इससे प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में मदद मिलने के साथ ही रोजगार के नए अवसर भी मिल सकेंगे। यही वजह है कि यहां पर्यटन को बढ़ावा देने पर सरकार भरपूर ध्यान दे रही है।

Chhattisgarh Budget 2021: मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश कर दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने 1 मार्च को 97,106 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भू-जल संरक्षण और संवर्धन के लिए संचालित नरवा (नाला) विकास योजना के जरिए राज्य के नदी-नालों और जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कृषि के क्षेत्र में बेहतरी के लिए सरकार की ओर से जगातार काम किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के नेतृत्व में बीते 2 सालों में प्रदेश में मातृ मृत्यु, शिशु मृत्यु दर कम करने के साथ कुपोषण मुक्त स्वस्थ भविष्य के निर्माण की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) 2 फरवरी को गिधवा-परसदा में 3 दिवसीय पक्षी महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचे। उन्होंने पक्षी विहार का भ्रमण किया और विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों की फोटो भी खींची।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) ने कहा है कि सरकार खासकर अनुसूचित जनजातियों के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास के लिए गंभीरता से काम कर रही है।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार की विश्वास, विकास और सुरक्षा की नीति से नक्सली बैकफुट पर आए हैं। आने वाले समय में हम नक्सलियों को घेरने में सफल होंगे और नक्सलवाद (Naxalism) समाप्ति की ओर तेजी से बढ़ेंगे।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) 28 जनवरी को दुर्ग और कांकेर जिले के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री ने कांकेर जिले को लगभग 342 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मशहूर पंथी नर्तक डॉ. राधेश्याम बारले (Dr. Radheshyam Barle) को भी इस बार देश के प्रतिष्ठित सम्मान 'पद्मश्री' (Padma Shri) से नवाजा गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक इस पुरस्कार से 16 लोगों को नवाजा जा चुका है।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) का बहुप्रतीक्षित बस्तर(Bastar) दौरे की शुरूआत आज यानी 25 जनवरी से हो रही है। इस दौरान सीएम बस्तर को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) ने विकास के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल की है। छत्तीसगढ़ देश में टॉप 10 सर्वाधिक निजी निवेश प्राप्त करने वाला राज्य बन गया है। कोरोना काल और आर्थिक मंदी के दौर में प्रदेश के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सरकार हर क्षेत्र में विकास का काम तेजी से हो रहा है। मूलभूत सुविधाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क आदि की बेहतरी पर शासन पूरा ध्यान दे रहा है। इसके अलावा कृषि के क्षेत्र के विकास पर भी प्रदेश सरकार जोर दे रही है।

यह भी पढ़ें