पश्चिम बंगाल: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला, कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय घायल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने ये आरोप लगाया है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला रोकने की कोशिश की और पत्थरबाजी की।

JP Nadda

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा, ‘मैं सुरक्षित हूं क्योंकि मैं बुलेटप्रूफ कार में यात्रा कर रहा था। कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय घायल हैं।’

कोलकाता: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमला हुआ है। आज उनके दौरे का यहां दूसरा दिन था। ऐसे में बीजेपी ने आरोप लगाया है कि जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है।

इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने कहा, ‘आज बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है। बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा।’

शाह ने कहा, ‘तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है। टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुंचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी।’

पाकिस्तान को एक बार फिर सता रहा है भारत के सर्जिकल स्ट्राइक का डर, अपनी सेना को किया हाई अलर्ट

बता दें कि दक्षिण 24 परगना में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी। ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने ये आरोप लगाया है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला रोकने की कोशिश की और पत्थरबाजी की। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने नड्डा के काफिले को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

वहीं बंगाल पुलिस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि जेपी नड्डा सुरक्षित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, उनके काफिले को कुछ नहीं हुआ है। देबिपुर में कुछ लोगों ने आंशिक रूप से और अचानक काफिले के पीछे चलने वाले वाहनों की ओर पत्थर फेंके, लेकिन सब सुरक्षित हैं। बाकी मामले की जांच की जा रही है।

वहीं इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा, ‘मैं सुरक्षित हूं क्योंकि मैं बुलेटप्रूफ कार में यात्रा कर रहा था। कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय घायल हैं।’

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें