यूपी: नक्सली हमले में शहीद राजकुमार का हुआ अंतिम संस्कार, विदाई देने के लिए उमड़ा जन सैलाब

शहीद राजकुमार (Rajkumar Yadav) की पत्नी का भी बुरा हाल है। वह बार-बार पार्थिव शरीर से सवाल कर रही थी कि ऐसे घर में कौन आता है?

Rajkumar Yadav

शहीद राजकुमार (Rajkumar Yadav) का छोटा बेटा इतना मासूम है कि अभी उसको इस बात का ही पता नहीं है कि घर में हुआ क्या है। वह अपने परिजनों को बस रोते हुए देख रहा है।

अयोध्या: छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले में शहीद हुए यूपी के अयोध्या के जवान राजकुमार यादव (Rajkumar Yadav) का पार्थिव शरीर सोमवार रात उनके घर पहुंचा।

पार्थिव शरीर को देखते ही जवान की मां बिलख पड़ी और अपने दोनों हाथ पटकने लगीं। वो बार-बार यही कह रही थीं कि अपने बेटे का चेहरा कब देख पाएंगी।

वहीं शहीद की पत्नी का भी बुरा हाल है। वह बार-बार पार्थिव शरीर से सवाल कर रही थी कि ऐसे घर में कौन आता है? शहीद के बेटे शिवम का रो-रोकर बुरा हाल है।

छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद हुये जवान बब्लू राभा के परिवार की पीड़ा-वेदना, जान गंवाकर भी निभाया घर आने का वादा

शहीद राजकुमार (Rajkumar Yadav) का छोटा बेटा इतना मासूम है कि अभी उसको इस बात का ही पता नहीं है कि घर में हुआ क्या है। वह अपने परिजनों को बस रोते हुए देख रहा है।

शहीद के दोनों छोटे भाई फफक-फफक कर रो रहे थे। इस बीच शहीद को देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। इस बीच भारत माता की जय, शहीद राजकुमार अमर रहें के नारे लगे। जनता ने नक्सलियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।

सरयू तट पर शहीद जवान के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। अयोध्या के हजारों लोग इस दौरान मौजूद रहे।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें