छत्तीसगढ़: धमतरी में नक्सली साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने बरामद किया 10 किलो IED बम

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान जारी है, फिर भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

नक्सलियों (Naxalites) ने धमतरी के जंगल में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए करीब 10 किलोग्राम का आईईडी प्लांट किया था। इसकी सूचना मिलते ही जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और आईइडी को बरामद कर लिया।

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान जारी है, फिर भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला धमतरी का है। यहां जवानों ने बड़े नक्सली हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों (Naxalites) ने धमतरी के जंगल में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए करीब 10 किलोग्राम का आईईडी प्लांट किया था। इसकी सूचना मिलते ही जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और आईइडी को बरामद कर लिया।

बिहार: पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल इस हार्डकोर नक्सली को रोहतास पुलिस ने धर-दबोचा

दरअसल सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि धमतरी में नक्सलियों ने आईइडी प्लांट किया है, जिससे जवानों को निशाना बनाया जा सके। इसके फौरन बाद जवान हरकत में आए और कार्रवाई की गई।

इस ऑपरेशन को सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया। बता दें कि धमतरी के जंगलों को इन दिनों नक्सलियों ने अपना ठिकाना बनाया हुआ है। ऐसे में सुरक्षाबल इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें