त्रिपुरा: उग्रवादियों के हमले में सब इंस्पेक्टर समेत BSF के 2 जवान शहीद, हथियार भी लूटे

त्रिपुरा के धलाई जिले में उग्रवादियों ने हमला किया है। इस हमले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 2 जवान शहीद हो गए हैं।

BSF

BSF ने बताया कि इस उग्रवादी हमले में सब इंस्पेक्टर भूरू सिंह और कांस्टेबल राज कुमार शहीद हुए हैं। उग्रवादियों से ये मुठभेड़ आज सुबह 6.30 बजे हुई।

अगरतला: त्रिपुरा के धलाई जिले में उग्रवादियों ने हमला किया है। इस हमले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 2 जवान शहीद हो गए हैं। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि ये हमला प्रतिबंधित नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (NLFT) ने किया है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, शहीद जवानों में एक सब-इंस्पेक्टर थे। BSF का कहना है कि उग्रवादी, जवानों के हथियार भी अपने साथ ले गए हैं। बता दें कि बीएसफ का ये कैंप बांग्लादेश की सीमा से सटा हुआ है।

यूपी के 9 IPS अफसरों का ट्रांसफर, जानें किसे कहां की जिम्मेदारी मिली

BSF ने बताया कि इस उग्रवादी हमले में सब इंस्पेक्टर भूरू सिंह और कांस्टेबल राज कुमार शहीद हुए हैं। उग्रवादियों से ये मुठभेड़ आज सुबह 6.30 बजे हुई। मौके पर मिले खून के धब्बों से ये आशंका है कि उग्रवादी भी घायल हुए हैं।

इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें