यूपी के 9 IPS अफसरों का ट्रांसफर, जानें किसे कहां की जिम्मेदारी मिली

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के नौ आईपीएस अफसरों (UP IPS Officers) का ट्रांसफर कर दिया है। इन अफसरों में वाराणसी कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त समेत मिर्जापुर और आजमगढ़ के डीआईजी भी शामिल हैं।

UP Police

सांकेतिक तस्वीर

यूपी के 9 आईपीएस अफसरों (Uttar Pradesh IPS Officers) का ट्रांसफर कर दिया गया है। 2 अगस्त की देर रात इनका ट्रांसफर हुआ। डीआईजी यातायात लखनऊ धर्मेंद्र सिंह डीआईजी रेलवे लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के नौ आईपीएस अफसरों (Uttar Pradesh IPS Officers) का ट्रांसफर कर दिया है। 2 अगस्त की देर रात इनका ट्रांसफर हुआ। इन अफसरों में वाराणसी कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त समेत मिर्जापुर और आजमगढ़ के डीआईजी भी शामिल हैं। तबादले के बाद डीआईजी यातायात लखनऊ धर्मेंद्र सिंह डीआईजी रेलवे लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

डॉ. प्रीतिन्दर सिंह को डीआईजी गोरखपुर जोन से डीआईजी सहारनपुर जोन भेजा गया है। डीआईजी आरके भारद्वाज एसआईटी लखनऊ से डीआईजी मिर्जापुर जोन की जिम्मेदारी दी गई है।

Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए 30 हजार से ज्यादा नए केस, दिल्ली में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत

इसके अलावा अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी अखिलेश कुमार को डीआईजी आजमगढ़ जोन बनाया गया है। वहीं, डीआईजी मिर्जापुर जोन जे. रविंदर गौड़ को डीआईजी गोरखपुर जोन बनाया गया है।

इसके अलावा आजमगढ़ जोन के डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे को अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीआईजी प्रतीक्षारत पुलिस मुख्यालय से आनंद प्रकाश तिवारी का अपर पुलिस आयुक्त कानपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी देखें-

डीआईजी पीटीएस उन्नाव चंद्र प्रकाश को डीआईजी विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय के लिए ट्रांसफर दिया गया है। वहीं, डीआईजी सहारनपुर जोन उपेंद्र कुमार अग्रवाल को डीआईजी पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें