छत्तीसगढ़: धरा गया 21 साल का संदिग्ध नक्सली, पुलिस की फाइलों में था वांछित

कुछ दिनों पहले जब ‘जिला रिजर्व गार्ड’ की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए यहां पहुंची थी तो घबराए नक्सलियों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया था। लेकिन जीआरडी के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए 2 नक्सलियों को मार गिराया था।

naxal, naxal arrested, sukma naxal, chhattisgarh naxal, drg, police, sirf sach, sirfsach.in

छत्तीसगढ़ के सुकमा से नक्सली गिरफ्तार

नक्सलियों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई जारी है। नक्सली गतिविधियों के लिए कुख्यात छत्तीसगढ़ के सुकमा से पुलिस ने एक संदिग्ध नक्सली को पकड़ा है। सोमवार (15 जुलाई, 2019) को पुलिस ने सुकमा जिले के जगरगुंडा जिले से इस संदिग्ध नक्सली को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए संदिग्ध नक्सली का नाम हेम्ला सुक्का है। 21 साल का हेमा जगरगुंडा थाना क्षेत्र के नयापारा स्थित टेकलगुडा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान हेम्ला सुक्का को पकड़ा है। यह सर्च अभियान सीआरपीएफ और जिला पुलिस के द्वारा संचालित किया जा रहा था।

पुलिस ने बताया है कि सुक्का के खिलाफ चिंतागुफा पुलिस थाने में केस भी दर्ज है और वो इस केस में वांछित था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी आकंड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने इस साल अभी तक 244 नक्सलियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस दौरान अलग-अलग मुठभेड़ में 34 नक्सली मारे गए हैं और करीब 160 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर भी किया है। बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के गुमियापल गांव के पास बने जंगलों में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो नक्सिलयों को ढेर कर दिया था।

दरअसल, कुछ दिनों पहले जब ‘जिला रिजर्व गार्ड’ की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए यहां पहुंची थी तो घबराए नक्सलियों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया था। लेकिन जीआरडी के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए 2 नक्सलियों को मार गिराया था। बाद में घटना स्थल की जांच के दौरान पुलिस ने यहां से दो शव और दो आग्नेयास्त्रों, एक .303 राइफल और एक ‘मजल लॉडिंग’ बंदूक बरामद किया था। मारे गए नक्सलियों की पहचान देवा और ममागली उर्फ मुई के तौर पर हुई थी। ये दोनों ही माओवादियों की मलंगीर क्षेत्र समिति के सक्रिय सदस्य थे और दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था।

पढ़ें: अच्छी खबर! पिछले 5 साल में टूटी नक्सलवाद की कमर, जरूरी है मगर चौकसी

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें