
प्रधानमंत्री मोदी ने विजय दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है।
Kargil Vijay Diwas 2019: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध को 20 साल पूरे हो चुके हैं। हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय लॉन्च इस लड़ाई में दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे। 3 मई से 26 जुलाई, 1999 तक चला था यह युद्ध। इस लड़ाई में सैकड़ों सैनिक शहीद हुए थे। कारगिल युद्ध में भारत को विजयश्री मिली थी और उसी की याद में हर साल पूरा देश यह दिन बड़े गर्व से मनाता है। आज विजय दिवस के मौके पर सभी बड़ी हस्तियों ने भी देश के साथ अपना संदेश साझा किया है।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को याद करते हुए लिखा कि कारगिल विजय दिवस हमारे कृतज्ञ राष्ट्र के लिए 1999 में कारगिल की चोटियों पर अपने सशस्त्र बलों की वीरता का स्मरण करने का दिन है। उन्होंने लिखा, “हम इस अवसर पर, भारत की रक्षा करने वाले योद्धाओं के धैर्य व शौर्य को नमन करते हैं। हम सभी शहीदों के प्रति आजीवन ऋणी रहेंगे। जय हिन्द!”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘साल 1999 में करगिल युद्ध के दौरान मुझे करगिल जाने और हमारे बहादुर सैनिकों के साथ एकजुटता दिखाने का अवसर मिला।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 1999 में वह जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भाजपा के लिए काम कर रहे थे।’ प्रधानमंत्री मोदी ने युद्ध के सैनिकों के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए कहा, करगिल का दौरा और सैनिकों के साथ बातचीत अविस्मरणीय है। तस्वीरों में वह सैन्यकर्मियों से बातचीत करते और घायल सैनिकों से मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने विजय दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई भी दी है। उन्होंने लिखा, ‘कारगिल विजय दिवस पर मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं। यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है। इस अवसर पर उन पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। जय हिंद!’ उप राष्ट्रपति वैंकया नायडू ने वीर सैनिकों को याद करते हुए कहा कि आपकी वीरता आज भी लोक स्मृति में सजीव है जिसे भावी पीढ़ियां श्रद्धापूर्वक स्मरण करेंगी। कृतज्ञ राष्ट्र अमर शहीदों, वीर सैनिकों और उनके परिजनों के त्याग का सम्मान करता है।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीटर पर अपने संदेश में लिखा है ‘करगिल विजय दिवस’ भारतीय सेना के साहस और शौर्य का प्रतीक है। यह हमारे वीर जवानों का पराक्रम ही था जिसने पाकिस्तानी सेना को करगिल की दुर्गम पहाड़ियों से खदेड़ कर युद्ध में विजय प्राप्त की। भारतीय सेना की यह शौर्यगाथा आज भी हर भारतीय को गौरवान्वित करती है। हमारे वीर जवानों को नमन।’ वहीं, रक्षा-मंत्री राजनाथ सिंह ने नेशनल वॉर मेमोरियल में करगिल विजय दिवस के 20वीं सालगिरह के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि सारा देश उन सभी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बहादुरी से लड़ते हुए भारत के सम्मान की रक्षा की। उनका अदम्य साहस एवं बलिदान प्रेरणास्पद है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App