झारखंड: देवघर पुलिस को फिर मिली बड़ी कामयाबी, पूरे देश को चूना लगा रहे 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया

साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन, 18 सिम कार्ड, चार पासबुक, एक लैपटॉप, दस एटीएम कार्ड, एक मोटरसाइकिल और आठ हजार रुपये कैश बरामद किया है।

Ten Cyber Criminals arrested in Deoghar

झारखंड के देवघर जिले में पुलिस ने कई गांवों में छापेमारी कर ग्यारह मोबाइल फोन, सिम कार्ड, नकदी आदि के साथ दस साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को गिरफ्तार किया है।  

Madhya Pradesh: यूपी-बिहार बॉर्डर के बाद अब एमपी की नदी में दिखीं तैरती लाशें, मचा हड़कंप

देवघर के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा के अनुसार, उन्हें अपने मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर सारवां थाना और मधुपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में छापामारी कर कुल दस साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी सिन्हा के मुताबिक, गिरफ्तार साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन, 18 सिम कार्ड, चार पासबुक, एक लैपटॉप, दस एटीएम कार्ड, एक मोटरसाइकिल और आठ हजार रुपये कैश बरामद किया है।

एसपी सिन्हा के अनुसार, गिरफ्तार साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) की पहचान 19 वर्षीय चंदन कुमार ग्राम- सरपत्ता, 19 वर्षीय उत्तम कुमार ग्राम- खेरवा, 27 वर्षीय चुन्नू कुमार, 20 वर्षीय शेखर मंडल दोनों ग्राम-गोंदलवारी, 19 वर्षीय बबलू कुमार दास, 21 वर्षीय अनिल कुमार दास  दोनों भाई, 19 वर्षीय प्रमोद कुमार तीनों ग्राम- हेठ सरपत्ता, ये सभी आरोपी थाना सारवां इलाके के रहने वाले हैं, तो वहीं 21 वर्षीय उप्पो कुमार दास ग्राम- भेडवा, थाना मधुपुर, 29 वर्षीय मतीन अंसारी और 24 वर्षीय सराफत अंसारी, दोनों ग्राम- ढोढरी, थाना-सिमुलतला, जिला- जमुई (बिहार) के रूप में पहचान की गयी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें