cyber fraud

इन अपराधियों में से दो इकबाल अंसारी व अमिरूल अंसारी ऐसे ही मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं और जमानत पर बाहर आये हुये थे।

इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने इन अपराधियों (Cyber Criminals) के पास से कई आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की, जिनमें 22 मोबाइल फोन, 35 सिम कार्ड, 7 एटीएम के अलावा एक कार और 32000 रूपये नगद बरामद किये।

देवघर जिले में मधुपुर थाना क्षेत्र के गुनियासोल गांव व केसरगढ़ा गांव, पालाजोरी थाना क्षेत्र के लेटो गांव और पथरड्डा थाना क्षेत्र के गोबरशाला गांव में छापेमारी कर सात साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार साइबर ठगों (Cyber Criminals) के पास से पुलिस ने 16 मोबाइल फोन, 28 सिम कार्ड, 16 पासबुक, एक चेकबुक, 6 एटीएम कार्ड और कुल 48,000 हजार रुपये कैश भी जब्त किया है। 

मोहनपुर थाना क्षेत्र के चितरपोका गांव और  सोनारायठाढी थाना क्षेत्र के चंदना डुमरी, डुमरिया व जरका  गांव से कुल आठ साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया है। 

मधुपुर थाना क्षेत्र के बड़ा राजाबांध गांव से गिरफ्तार दो सगे भाई डब्लू दास व बबलू दास का पिता प्रकाश दास भी साइबर ठगी के आरोप में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ रांची के जज से ऑनलाइन ठगी करने का आरोप है।

छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किये गये ठगों (Cyber Criminals) के पास से पुलिस ने 16 मोबाइल, 28 सिम कार्ड, 6 एटीएम, एक पासबुक, एक चेकबुक, एक चारपहिया गाड़ी और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

देवघर जिले के सारवां थाना क्षेत्र के ग्राम- ललुवाडीह, पहारिया व नगर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर मोहल्ले में छापेमारी करके 6 साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों (Cyber Criminals) में से एक मुकेश कुमार मंडल के खिलाफ साइबर थाने में पहले से मामला दर्ज है।

गिरफ्तार आरोपियों से 29 मोबाइल फोन, 42 सिम कार्ड, आठ एटीएम, सात पासबुक, पांच चेकबुक, एक माइक्रो पीओएस मशीन और एक लैपटॉप बरामद किया गया।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) में से एक आरोपी हिमांशु बाजपेई साइबर अपराधियों को कमीशन लेकर फर्जी सिम कार्ड मुहैया करता था।

देवघर जिले की पुलिस ने कुल 25 अपराधियों (Cyber Criminals) को बुधवार को गिरफ्तार किया और इनके पास से 14 मोटरसाइकिल, 30 मोबाइल फोन, 29 सिम कार्ड, छह एटीएम व आठ पासबुक बरामद की गईं।

साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन, 18 सिम कार्ड, चार पासबुक, एक लैपटॉप, दस एटीएम कार्ड, एक मोटरसाइकिल और आठ हजार रुपये कैश बरामद किया है।

यह भी पढ़ें