झारखंड पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मारा गया 25 लाख का इनामी नक्सली प्रद्युमन

झारखंड (Jharkhand) के कोडरमा के सतगांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ (Naxal Encounter) में जवानों ने एक कुख्यात इनामी नक्सली (Naxali) को मार गिराया गया है। 18 जून दोपहर करीब 2.15 बजे सीआरपीएफ (CRPF) की 22एफ बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जवानों को यह सफलता मिली।

Naxali

सांकेतिक तस्वीर।

झारखंड (Jharkhand) के कोडरमा के सतगांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ (Naxal Encounter) में जवानों ने एक कुख्यात इनामी नक्सली (Naxali) को मार गिराया गया है। 18 जून दोपहर करीब 2.15 बजे सीआरपीएफ (CRPF) की 22एफ बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जवानों को यह सफलता मिली।

मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च अभियान में जवानों ने एके-47, 1 राइफल और रेडियो सेट बरामद किया है। जंगल में सर्च अभियान जारी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोडरमा के एसपी पूरी जानकारी देंगे। जानकारी के अनुसार, पुलिस की यह मुठभेड़ सैक मेंबर प्रद्युमन शर्मा के दस्ते के साथ हुई है। प्रद्युमन 25 लाख का इनामी नक्सली (Naxali) है।

Jammu-Kashmir: अनंतनाग से हिज्बुल का आतंकी गिरफ्तार, 10 जून से था लापता

सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है। डीजीपी एमवी राव के आदेश पर नक्सलियों के खिलाफ बड़े अभियान की शुरुआत हुई है। इसी कड़ा में झारखंड-बिहार के सीमा पर कोडरमा जिले के सतगावा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने इनामी नक्सली (Naxali) प्रद्युमन को मार गिराया।

बता दें कि झारखंड में भाकपा माओवादियों (Naxalites) की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए राज्य की सीमाओं पर संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। डीजीपी एमवी राव के आदेश पर राज्य में एक महीने तक सीमावर्ती इलाकों में पुलिस, सीआरपीएफ और जगुआर के स्मॉल एक्शन टीम यह अभियान चला रही है।

लॉकडाउन में राहत के बाद राज्य में कई जगहों पर विकास योजनाओं के लंबित काम को शुरू कर दिया गया हैं। ऐसे में लेवी के लिए नक्सलियों की सक्रियता भी बढ़ गई है। बता दें कि इस साल पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 9 नक्सली (Naxals) मारे गए हैं, जबकि दो जवान शहीद हुए हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें