झारखंड: नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की मंजूरी मिली, 146 नक्सलियों की लिस्ट तैयार

ये नक्सली (Naxalites) एमसीसी, टीपीसी, पीएलएफआई और जेजेएमपी से संबंधित हैं। इन्हें गिरफ्तार करने के लिए विशेष रणनीति और कार्रवाई की तैयारी की जा चुकी है।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

ये नक्सली (Naxalites) एमसीसी, टीपीसी, पीएलएफआई और जेजेएमपी से संबंधित हैं। इन्हें गिरफ्तार करने के लिए विशेष रणनीति और कार्रवाई की तैयारी की जा चुकी है।

गिरिडीह: झारखंड में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में राज्य सरकार ने झारखंड के कुख्यात नक्सलियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने 146 नक्सलियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने की मंजूरी दी है।

ये नक्सली (Naxalites) एमसीसी, टीपीसी, पीएलएफआई और जेजेएमपी से संबंधित हैं। इन्हें गिरफ्तार करने के लिए विशेष रणनीति और कार्रवाई की तैयारी की जा चुकी है। ये वो नक्सली हैं, जिन पर लाखों और करोड़ों रुपए के इनाम हैं।

इन नक्सलियों में एक लाख रुपए के 49 इनामी नक्सली, 2 लाख रुपए के 16 इनामी नक्सली, 5 लाख रुपए के 28 इनामी नक्सली और 10 लाख रुपए के 18 इनामी नक्सली हैं।

इनमें 15 लाख के इनामी नक्सलियों की संख्या 18 है, वहीं 25 लाख के 7 इनामी नक्सली और एक करोड़ के इनामी 4 नक्सली हैं। ये नक्सली, कमांडर लेवल से लेकर पोलित ब्यूरो के सदस्य भी हैं।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की तीनों सेनाओं ने झोंकी अपनी ताकत- राजनाथ सिंह

1 लाख के इनामी नक्सलियों के नाम कार्तिक महतो, ललित महतो, बीरेंद्र गंझू , ढुल्लू टोप्पो, बच्चन मुंडा, फागु मुंडा, गोपाल होरो, बिरसा हासंदा, पंचा उरांव, अनिल पहाड़िया, फागु मुंडा, दिनेश नगेसिया, प्रदीप मंडल, राकेश उरांव, बाबूलाल मुंडा, बृजेश मांझी आदि हैं। इन एक लाख के इनामी नक्सलियों की कुल संख्या 49 है।

2 लाख के इनामी नक्सलियों के नाम बलराम लोहरा, मंगरा लुगुन, फिरोज अंसारी, नॉवेल सांडी, कुंवर मांझी, संतोष कंडुलना, बीरेंद्र सिंह, लोदरा लोहरा, अजय पूर्ति, रबिन्द्र मेहता हैं। इस 2 लाख के इनामी नक्सलियों में कुल 16 लोग हैं।

5 लाख के इनामी नक्सलियों के नाम गुलशन मुंडा, सहदेब यादव, बीरबल उरांव, शिवपूजन यादव, नंदकिशोर यादव, अगहनु गंझू, चन्दन सिंह, प्रभात मुंडा, अजय यादव, शीतल मांझी, बिरसेन गंझू है। इन 5 लाख के इनामी नक्सलियों में 28 लोग हैं।

10 लाख के इनामी नक्सलियों में साहेब राम मांझी, नीरज सिंह खेरवार, मनोहर गंझू, रामदयाल महतो, कंचन तुरी, महाराजा प्रामाणिक, तिलकेश्वर गोप, पपु लोहरा, सुरेश सिंह सहित 18 नक्सली हैं।

15 लाख के इनामी नक्सलियों में सर्वजीत यादव, अमित मुंडा, बुद्धेश्वर उरांव, रामप्रसाद मरांडी, बेला सरकार, मोझू , रबिन्द्र गंझू समेत 18 लोग हैं।

25 लाख के इनामी नक्सलियों में दिनेश गोप, अजय महतो, रघुनाथ उरांव, सबदीप यादव, अजित यादव, लालचंद हेम्ब्रम समेत 7 नक्सली शामिल हैं।

एक करोड़ के इनामी नक्सलियों में प्रशांत बोस, मिसिर बेसरा, असीम मंडल, पतिराम मांझी का नाम है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें