झारखंड: देवघर पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड के बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश, 18 अपराधियों को धर दबोचा

गिरफ्तार आरोपियों से 29 मोबाइल फोन, 42 सिम कार्ड, आठ एटीएम, सात पासबुक, पांच चेकबुक, एक माइक्रो पीओएस मशीन और एक लैपटॉप बरामद किया गया।

Cyber Criminals

झारखंड राज्य के देवघर जिले के कई थाना क्षेत्रों में पुलिस की छापेमारी की कार्रवाई में 18 कथित साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 29 मोबाइल फोन और 42 सिमकार्ड सहित अपराध में उपयोग की जा रही अन्य सामग्री बरामद की है।

झारखंड: लातेहार में टीएसपीसी का उग्रवादी प्रदीप कुमार गंझू गिरफ्तार, हथियार बरामद

देवघर पुलिस उपाधीक्षक मंगल सिंह जामुदा और साइबर पुलिस उपाधीक्षक सुमित प्रसाद ने ज्वाइंट संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को मधुपुर थाना क्षेत्र के भेडवानवाडीह व भेडवा गांव, पथरौल थाना क्षेत्र के बारा व कुसाहा गांव, जसीडीह थाना क्षेत्र के जसीडीह बाजार गांव और मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोरने गांव में छापामारी कर कुल 18 कथित साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में 26 वर्षीय निरंजन दास, 25 वर्षीय पंकज दास, 24 वर्षीय विमल कुमार, 25 वर्षीय पिंटु दास, 19 वर्षीय टिंकू दास, 38 वर्षीय अमित कुमार, 34 वर्षीय रवि रंजन, 23 वर्षीय विकास दास, 25 वर्षीय कुंदन दास, 19 वर्षीय बिट्टू दास, 22 वर्षीय सचिन दास, 26 वर्षीय बबलू दास, 22 वर्षीय किसन दास, 19 वर्षीय कन्हाई दास, 25 वर्षीय टिंकू दास,  21 वर्षीय अरमान अंसारी, 19 वर्षीय अतीक अंसारी और 19 वर्षीय अहसान अंसारी का नाम शामिल है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार साइबर ठग विकास और कुंदन, किसन और कन्हाई, पिंटु और टिंकू सगे भाई हैं। वहीं पकड़े गये अपराधी कुंदन दास के खिलाफ पहले ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों से 29 मोबाइल फोन, 42 सिम कार्ड, आठ एटीएम, सात पासबुक, पांच चेकबुक, एक माइक्रो पीओएस मशीन और एक लैपटॉप बरामद किया गया। पकड़े गये 18 अपराधियों (Cyber Criminals) में से एक आरोपी रवि रंजन को गुजरात के जामनगर साइबर सेल में दर्ज मामले की जांच के आधार पर पकड़ा गया है। ये अपराधी फोन पे कस्टमर को रिक्वेस्ट भेजकर ड्रीम 11, रम्मी और तीन पत्ती गेम के माध्यम से ठगी करते हैं। इसके साथ साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को लॉटरी का लालच देकर ठगी करते थे।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें