सुरक्षाबलों ने ध्वस्त किया आतंकियों का तहखाना, हथियारों का जखीरा बरामद

जम्मू-कश्मीर के मंधान-डोडा इलाके में सेना के जवानों और पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है।

jammu kashmir, terrorists, Doda, jammu, militant, hideout, army, busted, ammunition, RR, jammu kashmir police, sirf sach, sirfsach.in

जम्मू-कश्मीर के मंधान-डोडा इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है

जम्मू-कश्मीर के मंधान-डोडा इलाके में सेना के जवानों और पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। साथ ही वहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। 22 जुलाई को राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंधान के जंगलों में छापेमारी की थी। इस सर्च ऑपरेशन में जवानों को एक आतंकी ठिकाना मिल गया। यह उनके छिपने का ठिकाना था। जिसका सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने भांडाफोड़ किया और उसे ध्वस्त कर दिया।

सुरक्षाबलों की छापेमारी में वहां से 11 एके-47 राइफल्स, चार वायरलेस सेट्स, 518 एके-47 बुलेट, पांच एसएलआर मैगजीन, एक यूबीजीएल बैरल, एक चाइनीज पिस्टल और देसी कट्टा बरामद हुआ है। गौरतलब है कि आतंकवाद के खिलाफ घाटी में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जोरों पर है। आतंकियों को चुन-चुन कर मारा जा रहा है। इससे पहले बारामुला के सोपोर में 17 जुलाई की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जानकारी के मुताबिक, सेना को इस इलाके में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।

इस इनपुट पर कार्रवाई करते हुए सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ (CRPF) ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश में इलाके को घेर लिया। इस कार्रवाई के दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग की। यह मुठभेड़ काफी देर तक चलती रही। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।

यह भी पढ़ें: शहीद औरंगजेब के दो भाई सेना में शामिल, आतंकवाद के खिलाफ जंग को जारी रखेंगे दोनों

दाने-दाने को मोहताज हैं 25 लाख के इनामी नक्सली के पत्नी और बच्चे

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें