जम्मू कश्मीर: हिज्बुल मुजाहिद्दीन का आतंकी गिरफ्तार, सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को बडगाम जिले में जिंदा आतंकी पकड़ा है। गिरफ्तार आतंकी की पहचान शौकत अहमद के रूप में हुई है।

हिज्बुल मुजाहिदीन, श्रीनगर न्यूज, जम्मू-कश्मीर पुलिस, कश्मीर समाचार, श्रीनगर समाचार, हिज्बुल मुजाहिद्दीन, हिजबुल मुजाहिदीन

हिज्बुल मुजाहिद्दीन का आतंकी शौकत गिरफ्तार। सांकेतिक तस्वीर।

आतंकवाद के खिलाफ जंग में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बडगाम जिले में जिंदा आतंकी पकड़ा है। गिरफ्तार आतंकी की पहचान शौकत अहमद के रूप में हुई है जो हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस ने काजीपोरा इलाके से शौकत को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

बडगाम पुलिस ने बताया कि विश्वसनीय जानकारी के आधार पर आतंकी के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। इन दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले 29 जुलाई को एनआईए ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक सदस्य को भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने और अपने आधार को मजबूत बनाने के एक मामले में गिरफ्तार किया था।

एनआईए ने बताया था कि पुलवामा जिले के त्राल निवासी और जम्मू के कोट भलवाल में केंद्रीय कारागार में बंद मुजफ्फर बट उर्फ मुजफ्फर अहमद बट (25) को गिरफ्तार किया गया। केंद्रीय कारागार में वह जनसुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत बंद था। बट को नयी दिल्ली में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया जहां से उसे एजेंसी की नौ दिन की हिरासत में भेज दिया गया है। एजेंसी ने बताया कि जांच से पता चला है कि वह वॉट्सऐप पर इस मामले के मुख्य अभियुक्त मुदस्सिर अहमद (अब मृत) के साथ संपर्क में था।

24 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के जंगलों में चलाए गए संयुक्त अभियान में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के पांच लाख रुपये के एक इनामी आतंकवादी को गिरफ्तार किया था। आतंकी की पहचान जमालुद्दीन गुज्जर उर्फ अबु बकर के रूप में हुई थी जिसे ठठरी इलाके के फागसू जंगल में पुलिस और 26 राष्ट्रीय रायफल्स के संयुक्त अभियान में पकड़ा गया था।

भारत में आतंकी और नक्सली संगठन कर रहे बच्चों की भर्ती- संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें