जम्मू कश्मीर: हरकत से बाज नहीं आ रहे आतंकी, बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या की

घाटी में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

Jammu and Kashmir

रसूल डार

रसूल कुलगाम से किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष थे, साथ ही सरपंच पद की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे। उन पर हुए आतंकी (Terrorists) हमले की उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने निंदा की है और दुख जताया है।

जम्मू कश्मीर: घाटी में आतंकियों (Terrorists) के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला अनंतनाग का है। यहां आतंकियों ने बीजेपी नेता रसूल डार और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है।

रसूल डार कुलगाम से किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष थे, इसके साथ ही वह सरपंच पद की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे। उन पर हुए आतंकी (Terrorists) हमले की उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने निंदा की है और दुख जताया है। वहीं बीजेपी ने इस हमले को कायरतापूर्ण कहा है।

ओडिशा: केकेबीएन डिवीजन की महिला नक्सली ने किया सरेंडर, बताया संगठन का काला सच

आतंकियों ने लाल चौक पर रसूल डार और उनकी पत्नी पर हमला किया। इस हमले के बाद रसूल डार और उनकी पत्नी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस घटना से पूरे राज्य में रोष है और बीजेपी ने इस पर गहरा दुख जताया है। बीजेपी ने पुलिस से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें