जम्मू कश्मीर: भारतीय सेना ने शुरू किया पौधारोपण कार्यक्रम, लगाए जाएंगे एक हजार से ज्यादा पौधे

भारतीय सेना (Indian army) आतंकियों के खिलाफ अभियान तो चला ही रही है, इसके साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी काम कर रही है।

Indian Army

राष्ट्रीय रायफल्स में जागरूकता शिविर के तहत जिला रामधन की खड़ी तहसील में पौधारोपण का आगाज किया गया है। इस अभियान के तहत 1000 देवदार और कायल के पेड़ लगाए जा रहे हैं। इस दौरान ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल खड़ी के अध्यक्ष और स्थानीय आबादी ने भारतीय सेना की सराहना की है।

जम्मू कश्मीर: भारतीय सेना (Indian Army) आतंकियों के खिलाफ अभियान तो चला ही रही है, इसके साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी काम कर रही है। भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा प्रदेश में पौधारोपण का काम शुरू किया गया है।

राष्ट्रीय रायफल्स में जागरूकता शिविर के तहत जिला रामधन की खड़ी तहसील में पौधारोपण का आगाज किया गया है।

जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर, इंटरनेट सेवा बंद

इस अभियान के तहत 1000 देवदार और कायल के पेड़ लगाए जा रहे हैं। इस दौरान ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल खड़ी के अध्यक्ष और स्थानीय आबादी ने भारतीय सेना की सराहना की है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना कंप्यूटर क्लासेस और ट्यूशन जैसी सुविधाएं दे रही है।

ऐसे में बच्चों की पढ़ाई खराब नहीं हुई है। भारतीय सेना ने यहां सिलाई केंद्र भी खोला है। इससे महिलाओं को काफी फायदा हुआ है। सेना का कहना है कि वह इसी तरह जनता के हितों के लिए काम करती रहेगी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें