जम्मू कश्मीर: CRPF जवान दिनेश मेटकर श्रीनगर में शहीद, मासूम बेटियों ने किया अंतिम संस्कार

CRPF जवान दिनेश मेटकर (Dinesh Metkar) श्रीनगर में शहीद हो गए हैं। वह मूल रूप से गुजरात के खेड़ा जिले के नडियाड शहर के निवासी थे।

Dinesh Metkar

CRPF जवान दिनेश मेटकर (Dinesh Metkar) अपनी छुट्टी पूरी करने के बाद बीती 4 फरवरी को ही कुपवाड़ा गए थे। 6 फरवरी को ड्यूटी पर तैनात होने के बाद उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया।

श्रीनगर: CRPF जवान दिनेश मेटकर (Dinesh Metkar) श्रीनगर में शहीद हो गए हैं। वह मूल रूप से गुजरात के खेड़ा जिले के नडियाड शहर के निवासी थे। उनके पार्थिव शरीर को श्रीनगर से नडियाड लाया गया, जहां सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

CRPF जवान दिनेश मेटकर (Dinesh Metkar) अपनी छुट्टी पूरी करने के बाद बीती 4 फरवरी को ही कुपवाड़ा गए थे। 6 फरवरी को ड्यूटी पर तैनात होने के बाद उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया।

उन्हें हार्ट अटैक पड़ने के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की जानकारी जैसे ही परिजनों को दी गई, वैसे ही पूरे परिवार में मातम छा गया।

दिल्ली के लालकिले पर हुई हिंसा मामले का आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार, एक लाख रुपए का रखा गया था इनाम

सोमवार सुबह जवान के पार्थिव शरीर को उनके घर लाया गया और महालक्ष्मी सोसायटी से उनकी अंतिम यात्रा ने निकाली गई। इस दौरान जनता ने भारत माता की जय और वीर जवान अमर रहे के नारे लगाए।

जवान के 12 साल की एक बेटी और 4 साल की दूसरी बेटी है। जवान की चिता को अग्नि भी उनकी बेटियों ने दी। जवान के घर में पत्नी और उनकी मां हैं। जवान के पिता पहले ही गुजर चुके हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें