देश सेवा का हौसला रखने वालों के लिए भारतीय सेना में जाने का मौका, निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें Apply

आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी आवश्यक है। इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त या फाइनल इयर के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे।

Kargil

सांकेतिक तस्वीर

Indian Army(भारतीय सेना) Recruitment 2020: देश सेवा का हौसला रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। इंडियन आर्मी ने विभिन्न ट्रेड में अलग-अलग पदों पर नौकरियां निकाली हैं। टेक्निकल ग्रेजुएट्स कोर्स (TGC- 132) के तहत 40 अभ्यर्थियों को भर्ती किया जाएगा। अभ्यर्थियों की भर्ती उनके टेक्निकल ट्रेड के अनुसार रिक्त पदों पर की जाएगी।

आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी आवश्यक है। इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त या फाइनल इयर के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का चुनाव मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

ये भी पढ़ें- राफेल विमान को भारत लाने वाले इन 5 पायलटों के बारे में कितना जानते हैं आप?

आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इंडियन आर्मी (Indian Army) की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन 28 जुलाई से 26 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे। सभी वर्गों के लिए आवेदन निःशुल्क हैं।

पद का नाम- 132nd टेक्निकल ग्रेजुएट्स कोर्स (TGC)

पदों की संख्या- 40

वेतनमान- 56,100-1,77,500 रुपए

शैक्षणिक योग्यता: संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री या उम्मीदवार इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के फाइनल इयर में हो

आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी
चाहिए. आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी.

आवदेन शुल्क: इन पदों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 28 जुलाई 2020

ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि: 26 अगस्त 2020

ट्रेड के अनुसार रिक्तियां-

1. सिविल- 10

2. आर्किटेक्चर- 01

3. मैकेनिकल- 03

4. इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स- 04

5. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/कंप्यूटर टेक्नोलॉजी/इन्फॉर्मेशन टेक/एमएससी (कंप्यूटर साइंस) 09

6. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/टेलीकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/सैटेलाइट कम्युनिकेशन- 06

7. एरोनॉटिकल/बैलिस्टिक्स/एवियोनिक्स- 02

8. एरोस्पेस- 01

9. न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी- 01

10. ऑटोमोबाइल- 01

11. लेजर टेक्नोलॉजी- 01

12. इंडस्ट्रियल/मैन्यूफैक्चरिंग- 01

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें