Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना में जाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई

Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना (Indian Army) में जाने का अवसर है। इसके लिए रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने सेना डेंटल कॉर्प्स 2021 के तहत इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

Jammu and Kashmir

फाइल फोटो।

भारतीय सेना (Indian Army) में जाने का अवसर है। सेना ने वैकेंसी (Indian Army Recruitment 2021) निकाली है। इसके लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना (Indian Army) में जाने का अवसर है। इसके लिए रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने सेना डेंटल कॉर्प्स 2021 के तहत इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार इन पदों पर 17 मई, 2021 शाम 5 बजे तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा उम्मीदवार http://www.joinindianarmy.nic.in/dental/eligibility पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक joinindianarmy.nic.in के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं। इस शॉर्ट सर्विस कमीशन के कुल 37 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

WHO प्रमुख ने भारत में कोरोना की स्थिति पर जताई चिंता, कही ये बात

महत्वपूर्ण तिथियां-

आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 19 अप्रैल 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 17 मई 2021

पदों की संख्या-

सेना डेंटल कोर में शॉर्ट्स सर्विस कमीशन 2021 – 37 पद

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

योग्यता

उम्मीदवारों को अंतिम वर्ष बीडीएस में न्यूनतम 55% अंकों के साथ)/डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से BDS, MDS पास होना चाहिए। साथ ही उन्हें 31 मार्च 2021 तक डीसीआई द्वारा अनिवार्य रुप से एक साल की अनिवार्य रोटरी इंटर्नशिप पूरा किया हुआ होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग लिखित, साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षा के आधार पर की जाएगी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें