पुलवामा आतंकी हमले में शहीद CRPF जवान मोहन लाल को मरणोपरांत मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान, देखें लिस्ट

Presidential Award: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF जवान मोहन लाल को मरणोपरांत राष्ट्रपति सम्मान दिया जाएगा।

Presidential Award

Presidential Award: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF जवान मोहन लाल को मरणोपरांत राष्ट्रपति सम्मान दिया जाएगा। इसके अलावा देख की खातिर अपना बलिदान और योगदान देने वाले जवानों को भी सम्मानित किया जाएगा।

नई दिल्ली: पूरा देश मंगलवार को गणतंत्र दिवस मनाने के लिए उत्साहित है। हालांकि कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए इस बार होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड कुछ अलग तरह की होगी।

इस मौके पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF जवान मोहन लाल को मरणोपरांत राष्ट्रपति सम्मान दिया जाएगा।

इसके अलावा देख की खातिर अपना बलिदान और योगदान देने वाले जवानों को भी सम्मानित किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश के 73 अग्निशमन सेवा कर्मियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। 73 में से 8 जवानों को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलेगा। वहीं 2 को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

भारत और चीन के सैनिकों के बीच बॉर्डर पर एक बार फिर झड़प, 20 चीनी सैनिक घायल, इलाके में तनाव

इसके अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 131 जवान और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) 71 जवान सम्मानित होंगे।

गणतंत्र दिवस पर जम्मू-कश्मीर के 71, उत्तर प्रदेश के 87 और महाराष्ट्र के 57 पुलिसकर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए सम्मान दिया जाएगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें