COVID-19: दुनिया भर में अब तक 30 लाख से अधिक लोग कोरोना की चपेट में, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 2 लाख के पार

दुनिया भर में कोरोना वायरस (COVID-19) से फैली महामारी का कहर जारी है। अब तक विश्व के अधिकतर देशों में इस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 30 लाख पार कर गया है और दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

COVID-19

दुनिया भर में कोरोना वायरस (COVID-19) से फैली महामारी का कहर जारी है। अब तक विश्व के अधिकतर देशों में इस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 30 लाख पार कर गया है और दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना वायरस से कुल 3,002,303 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 208,131 हो गई है।

विश्वभर में अब तक 8.6 लाख से अधिक लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है। अमेरिका में कोरोना वायरस (Corona Virus) से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं और यहां सबसे अधिक मौतें भी हुई हैं। यहां पर अब तक 972,969 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि संक्रमण के कारण मरने वालों का आंकड़ा 55 हजार को पार कर 55,118 पहुंच गया है। अमेरिका में इस बीमारी से अब तक एक लाख से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं।

WHO ने चेताया- कोरोना वायरस महामारी खत्म होने में लगेगा वक्त, अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ा

स्पेन कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 229,422 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 23,521 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है। यहां एक लाख से अधिक लोग ठीक भी हो गए हैं। यूरोप में सबसे गंभीर रूप से प्रभावित देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 26,977 लोगों की मौत हुई है और 199,414 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि करीब 65 हजार लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

उधर, कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी हालात काफी नाजुक बने हुए हैं। फ्रांस में करोना से अब तक 162,220 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 22,890 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि जर्मनी में कोरोना वायरस (COVID-19) से 158,142 लोग संक्रमित हुए हैं और 5985 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा ब्रिटेन में भी हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां 154,038 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और अब तक 20797 लोगों की इसके संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

सैन्य खर्च के मामले में तीसरा सबसे बड़ा देश बना भारत, रूस और सऊदी अरब को छोड़ा पीछे

तुर्की में कोरोना (Corona Virus) संक्रमितों की संख्या एक लाख पार कर गई है। यहां यह आंकड़ा 110,130 हो गया है और अब तक 2805 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 91,472 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 5806 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। रूस में भी कोविड-19 (COVID-19) का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है। रूस में अब तक कोरोना संक्रमण के 87,147 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 794 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हुई है। इस महामारी से चीन में अब तक 83,912 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,637 लोगों की मृत्यु हुई है।

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1594 नए मामले सामने आए हैं और 51 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,974 हो गई है जिसमें 22,010 सक्रिय मामले हैं और 937 लोगों की मौत हो चुकी हैजबकि 7027 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

 

इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) के 139,09 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 292 से अधिक लोगं की मौत हो गई है। कोरोना से वायरस से बेल्जियम में 7,207, नीदरलैंड में 4,534, ब्राजील में 4,298, कनाडा में 2,663, स्वीडन में 2,274, स्विट्जरलैंड में 1,640, मैक्सिको में 1,351, आयरलैंड में 1,087, पुर्तगाल में 928, इंडोनेशिया में 765, रोमानिया में 631, इक्वाडोर में 576, पोलैंड में 562, ऑस्ट्रिया में 549, फिलीपींस में 511, डेनमार्क में 427 और दक्षिण कोरिया में 243 लोगों की मौत हो गई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें