Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए 43 हजार से ज्यादा नए केस, दिल्ली में 3 मरीजों की मौत

ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 43 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 7 लाख के पार पहुंच गए हैं।

Coronavirus

ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 43 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 7 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 900 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 5 हजार के पार पहुंच गया है।

9 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 43,393 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,07,52,950 पर पहुंच गई है।

घाटी में पुलिस की मुस्तैदी से 2 आतंकी सहयोगी गिरफ्तार, पहला लश्कर का करीबी तो दूसरा आतंकियों का गाइड निकला

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 911 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,05,939 हो गई है। भारत में इस वक्त 4,58,727 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ 98 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 44,459 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,98,88,284 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

पाक के झूठे आरोपों पर भारत का पलटवार: लाहौर बम धमाके के आरोप निराधार, आरोप लगाना पाक की बुरी आदत

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 8 जुलाई को 17,90,708 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 8 जुलाई तक कुल 42,70,16,605 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। 8 जुलाई की रात जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 93 नए मामले सामने आए। यह लगातार आठवां दिन रहा जब यहां 100 से कम कोरोना केस सामने आए। यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 14,34,873 हो गई है। यहां संक्रमण दर 0.12 फीसदी रह गई है।

ये भी देखें-

पिछले 24 घंटे में यहां 3 और मरीजों की मौत कोरोना से हो गई जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा 25,008 हो गया। इस दौरान 101 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक 14,09,018 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 847 हो गई है जबकि होम आइसोलेशन में 260 मरीज हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें