Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए 1,32,788 नए मामले, दिल्ली में 11 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम मौतें

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना (Coronavirus) के 1 लाख 32 हजार से अधिक नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 83 लाख के पार पहुंच गए हैं।

Coronavirus

Coronavirus

राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिविटी रेट में 1 फीसदी से भी नीचे आ गया है। ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 0.88% पर आ गया है।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले घट रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 32 हजार से अधिक नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 83 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 3,000 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3 लाख 35 हजार के पार पहुंच गया है।

2 जून को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 1,32,788 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,83,07,832 पर पहुंच गई है।

छत्तीसगढ़: कोंडागांव में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में महिला सहित दो नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3,207 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 3,35,102 हो गई है। भारत में इस वक्त 17,93,645 मामले एक्टिव हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ 61 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2,31,456 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,61,79,085 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़: नारायणपुर में पुलिस मुठभेड़ में 5 और सुकमा में 2 माओवादी गिरफ्तार, 5 लाख का ये इनामी भी पकड़ा गया

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 21,85,46,667 लोगों को टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 1 जून को 20,19,773 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 1 जून तक कुल 35,00,57,330 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिविटी रेट में 1 फीसदी से भी नीचे आ गया है। ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 0.88% पर आ गया है। पिछले 24 घंटे में 623 नए मामले और 62 मरीजों की मौत हुई है। 11 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम मौतें हुई हैं।

ये भी देखें-

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले (Delhi Active Cases) करीब 10,000 रह गए हैं, जो 31 मार्च के बाद सबसे कम हैं। पिछले 24 घंटे में 623 नए मामले मिलने के बाद कुल मामले 14,26,863 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 1423 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 13,92,386 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 62 मौतों को मिलाकर अब तक हुई कुल मौतों की संख्या 24,299 हो गई है। एक्टिव मामले 10,178 हैं। पिछले 24 घंटों में 70,813 टेस्ट हुए हैं। जबकि अब तक हुए कुल टेस्ट 1,93,73,093 तक पहुंच गए हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें