देश में कोरोना विस्फोट, लगातार चौथे दिन 50 हजार से ज्यादा केस, आंकड़ा 17 लाख के पार

कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,50,723 हो गए हैं, जबकि बीमारी से एक दिन में 853 और लोगों के दम तोड़ने के बाद कोविड-19 (Covid 19)  के कारण मरने वालों की संख्या 37,364 हो गई है

Coronavirus

File Photo

Coronavirus updates: भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid 19) के 54,735 मामले सामने आने के कारण कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कुल मामले 17 लाख के पार पहुंच गए जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 11 लाख से ऊपर हो गई है। जिनमें से 51,000 से अधिक मरीज तो पिछले 24 घंटे में ही स्वस्थ हुए जो अभी तक सबसे अधिक संख्या है।

सियासत की दुनिया पर भी कोरोना (Coronavirus) का कहर, यूपी की प्राविधिक शिक्षा मंत्री का निधन

सरकार के मुताबिक स्वस्थ होने वाले और संक्रमित मामलों के बीच का अंतर तेजी से बढ़ रहा है। भारत वैश्विक औसत के मुकाबले 2.13 फीसदी के सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में से एक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इससे महज दो दिन पहले ही देश में संक्रमण के मामलों ने 16 लाख का आंकड़ा पार किया था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के मुताबिक कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,50,723 हो गए हैं, जबकि बीमारी से एक दिन में 853 और लोगों के दम तोड़ने के बाद कोविड-19 (Covid 19)  के कारण मरने वालों की संख्या 37,364 हो गई है। वहीं, संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 11,45,629 हो गई है जबकि देश में 5,67,730 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और उनका इलाज चल रहा है।

भारत सरकार के डाटा के मुताबिक कोरोना वायरस (Coronavirus) से स्वस्थ होने की दर 65.44 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर घटकर 2.13 फीसदी रह गई है। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। यह लगातार चौथा दिन है जब देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, एक अगस्त तक देश में कुल 1,98,21,831 नमूनों की जांच की गई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें