Coronavirus: देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में आए 16,738 नए केस

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 24 फरवरी को 7,93,383 लोगों की कोरोना जांच की गई है।

Coronavirus

फाइल फोटो।

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। कोरोना के मामलों में कमी आने के बजाय बढ़ोतरी होने लगी है।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 10 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 56 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 16 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 100 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

25 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 16,738 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,10,46,914 पर पहुंच गई है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, देश के कई राज्यों में फिर लगी पाबंदी

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 138 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,56,705 हो गई है। भारत में इस वक्त 1,51,708 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 11,799 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,07,38,501 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं। देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,26,71,163 लोगों को टीका लग चुका है।

‘म्हारी छोरियां छोरो से कम है के…’ बिहार की नन्ही परी के इस कारनामे से पूरा देश गौरवान्वित

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 24 फरवरी को 7,93,383 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 24 फरवरी तक कुल 21,38,29,658 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। कोरोना के मामलों में कमी आने के बजाय बढ़ोतरी होने लगी है। 24 फरवरी को 26 दिन बाद दिल्ली में कोरोना के 200 नए मामले सामने आए। इससे पहले 29 जनवरी को 249 नए मामले सामने आए थे।

जम्मू कश्मीर के हालात पहले से बेहतर हुये, लेकिन पाक प्रायोजित आतंकवाद अभी भी बड़ा खतरा- थलसेना प्रमुख

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में अब तक कुल 6,38,373 मामले आ चुके हैं। वहीं इस दौरान 2 मरीजों की मौत हो गई, इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या 10,905 हो गई। 

वहीं, संक्रमण दर भी बढ़कर 0.36 फीसद हो गई। साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर में भी मामूली रूप से गिरावट आई है। मरीजों के ठीक होने की दर घटकर 98.11 फीसद हो गई है। यहां 24 फरवरी को बीते 24 घंटे में 115 मरीज ठीक हुए और अब तक कुल 6,26,331 मरीज ठीक हो चुके हैं।

ये भी देखें-

 यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 1,054 से बढ़कर 1137 हो गई है। दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 21 लाख 28 हजार 677 सैंपल की जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 56,128 सैंपल की जांच हुई, जिसमें से इनमें 0.36 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें