Coronavirus Updates: भारत में कम नहीं हो रही कोरोना की मार, 24 घंटे में सामने आए 77 हजार से ज्यादा मामले

Coronavirus Updates: ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 77 हजार से भी अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 1,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus

Coronavirus

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों के बढ़ने की रफ्तार दुनिया में सबसे तेज हो गई है। दूसरे नंबर पर या तो अमेरिका रहता है या फिर ब्राजील। भारत की तुलना में इन दोनों देशों में  हर रोज 20 से 25 हजार संक्रमित कम मिल रहे हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो भारत में अब हर 10 लाख की आबादी में 27 हजार 243 लोगों की कोरोना (COVID-19) टेस्टिंग हो रही है।

इनमें 2,393 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। इतनी ही आबादी में 44 लोगों की मौत हो रही है। हालात ये हैं कि अब देश में कोरोना (COVID-19) के केस 34 लाख के करीब पहुंच गए हैं।

अपने दुश्मनों को धमकाने के लिए चीन ने किया ‘एयरक्राफ्ट कैरियर किलर’ मिसाइल का परीक्षण

ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 77 हजार से भी अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 1,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। 28 अगस्त की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 77,266 नए केस सामने आए हैं।

इसके साथ ही अब भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,87,501 हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना से 1,057 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 61,529 हो गई है। वहीं, अब तक कोरोना से 25,83,948 लोग ठीक हो चुके हैं।

ये भी देखें-

पर, देश में अभी भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के 7,42,023 एक्टिव मामले हैं। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, कल यानी 27 अगस्त को एक दिन में 9,01,338 सैंपल की जांच हुई। इसके साथ ही 27 अगस्त तक देश भर में कुल 3,94,77,848 कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें